कराटे खिलाड़ियों ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान।

कराटे खिलाड़ियों ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान।

सिराली से वसीम खान की रिपोर्ट।

सिराली। ग्राम बालागांव में कराटे खिलाड़ियों द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया‌। महामारी कोरोना वायरस जोकि अभी गया नहीं है। दुनिया में इस वायरस से संक्रमित होने वालों और जान गंवाने वालों का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। वही पुलिस, आर्मी, डॉक्टर, नर्स, कर्मचारी सभी अपना सहयोग दे रहे हैं। कुछ योद्धाओं ने तो अपने कर्तव्य का पालन करते-करते इस युद्ध में जान तक निछावर कर दी है। कराटे कोच जिज्ञासा ओनकर ने कोरोना योद्धाओं के लिए दो पंक्ति लिखी हैं। कोरोना योद्धाओं के हौसलों को, आओ मिलकर और बढ़ाते हैं। सहयोग, समर्पण, दृढ़ विश्वास से, कोरोना को हराते हैं। इनके हौसलों से ही जीतेंगे, कोरोना की ये भीषण जंग, इन कोरोना योद्धाओं को हम, दिल से करते हैं नमन। कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में डॉक्टर संतोष गौर, हंसा शर्मा, आशा अंकिता भलावी, शीला घागरे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, माया पालीवाल, यशोदा गन्रोरे, राजंती ओनकर, कान्ति पाल का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर जिज्ञासा ओनकर, रविंद्र मल्हारे, विजय काजवे, माधुरी ओनकर, खुशी विश्वकर्मा उपस्थित रही।

Karate players respected Corona warriors.

सिराली से वसीम खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *