तो क्या सिराली तहसील के इस गांव में नहीं है कानून राज?

तो क्या सिराली तहसील के इस गांव में नहीं है कानून राज?

सिराली से वसीम खान की रिपोर्ट।

सिराली थाने के अंतर्गत आने वाला ग्राम दीपगांवकला जो अक्सर अवैध शराब की बिक्री को लेकर चर्चा में रहता है। यहां पर बस स्टेंड पर ही अवैध शराब का विक्रय करने वाला एक व्यक्ति रहता है। मिली जानकारी के अनुसार इस पर कई बार अवैध शराब विक्रय करने के केस भी बन गए हैं, लेकीन अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। आबकारी विभाग भी अगर शराब पकडने जाता है तो गरीब आदिवासियों के घर से एक दो लीटर कच्ची शराब पकड़ कर अपनी खुद ही पीठ थपथपा कर विभाग वालों की नजरों में हीरो बनने का प्रयास करती है। उनको भी इतने बड़े स्तर पर बिक रही बस स्टेंड पर अवैध शराब की बिक्री नहीं दिख रही है।

So is there no rule of law in this village of Sirali tehsil?

शराब खरीदने वाले लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध तरीकों से विक्रय करने के लिए लाई गई शराब को यह विक्रेता कूलर, फ्रिज, मटको, बोरियों पास ही स्थित खले आदि जगह में शराब छिपा कर रखता है। जोकि समय समय पर सुविधा अनुसार निकाल निकाल कर खुलेआम बेचता रहता है। जिस स्थान पर शराब बेची जा रही है वो स्थान बस स्टेंड है। जहां पर रोजाना सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है। शराब का सेवन कर यह शराबी लोग नशे में किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम दे सकते हैंl दूसरी तरफ सार्वजनिक जगह होकर आने जाने वाले राहगीरों के लिये भी यह खतरा है। अगर समय रहते इसे नहीं रोका गया तो भविष्य में कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है।

So is there no rule of law in this village of Sirali tehsil?

क्या कहते हैं ज़िम्मेदार…अनुविभागीय अधिकारी खिरकिया…आपके द्वारा मामला हमारे संज्ञान में दिया गया है l हम अभी आबकारी अधिकारी से बात कर उन्हें भिजते हैंl

आबकारी अधिकारी हरदा…मामला हमारे संज्ञान में आपके द्वारा दिया गया है इस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे।

थाना प्रभारी सिराली…आपके द्वारा मामला हमारे संज्ञान में लाया गया है हम इस पर जो उचित कार्रवाई होगी वह करेंगे।

सिराली से वसीम खान की रिपोर्ट l

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *