डॉ जव्वाद पटेल को नवाचार, अनुसंधान और विकास में डॉक्टरेट की उपाधि के लिए हार्दिक बधाई।
अकोला से सैयद असरार हुसैन की रिपोर्ट।
अकोला। डॉ.जव्वाद पटेल एक भारतीय आविष्कारक, अनुसंधान एवं विकास वैज्ञानिक और नवाचार विशेषज्ञ हैं। वह भारत सरकार से अनुसंधान और नवाचार में राष्ट्रीय पुरस्कार उत्कृष्टता के प्राप्तकर्ता हैं। भारत में युवाओं के लिए सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार और यूनाइटेड किंगडम की सरकार से सामाजिक नवाचारों के लिए सतत अभिनव समाधान के लिए डायना पुरस्कार, उन्होंने फोर्ब्स एशिया की उद्योग, विनिर्माण और ऊर्जा की श्रेणी में 30 अंडर 30 की सूची में भी जगह बनाई। इस उपलक्ष में कुल हिंद बज़में अदब और सकाफत अकोला की ओर से इन युवा वैज्ञानिक का सत्कार किया गया। जिसमें अध्यक्ष के रूप में फसिउल्लाह नकीब सर अतिथि के तौर पर शहबाज खान, साजिद खान पठान, मंजूर नदीम, शोएबऊरहमान सर, अबरार काशिफ, नईम फराज, साबिर कमाल, शहजाद अनवर, शकील अहमद सहित अन्य मोअजजीज लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन रफीक शाद कतर ने अपने घर पर किया।
अकोला से सैयद असरार हुसैन की रिपोर्ट।