कतिया समाज के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ शिक्षकों का किया सम्मान।
सिराली से सद्दाम खान की रिपोर्ट l
सिराली। रविवार को चारूवा रोड स्थित राजपूत छात्रावास सिराली में कतिया समाज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर शिक्षक दिवस सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें कतिया समाज के अनेक शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवप्रसाद मलहारे द्वारा की गई। सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं शिक्षकों द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए अशोक लखोरे ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक लोगों को संबोधित किया और कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को आंध्रप्रदेश के शिरोमणि गांव में एक गरीब परिवार में हुआ था और कहा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस की याद में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। आखा जी भाना जी जन कल्याण समिति सिराली के नवागत अध्यक्ष गोपाल ढोके द्वारा समाज के लोगों को संबोधित किया गया और कहा गया कि कतिया समाज को नई दिशा देने वाले समाज के शिक्षकों का सम्मान करना बहुत जरूरी है। क्योंकि समाज को नई दिशा देने का कार्य एक गुरु के द्वारा होता है। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सामाजिक शिक्षकों द्वारा नवनिर्वाचित समिति के अध्यक्ष गोपाल ढोके सहित नई समिति का शिक्षकों द्वारा सम्मान किया गया। गुरु के बिना ज्ञान अधूरा: समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं आखा जी भाना जी जन कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष खुशियाल मंडलेकर ने सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति के लिए गुरु का होना बहुत आवश्यक है।
समाज के नवनिर्वाचित सिराली के अध्यक्ष गोपाल ढोके के नेतृत्व में, सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया। जिसमें सभी शिक्षकों को माला पहनाकर, शॉल, श्रीफल और पेन देकर सामाजिक शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक जीआर चौरसिया ने बात रखते हुए कहा कि विचारधारा समय के साथ बदलती जाएगी तो समाज का विकास होता जाएगा। वरिष्ठ समाजसेवी खुशियाल मंडलेकर, जीआर चौरसिया, हरविंद्र रामकुचे, लक्ष्मीनारायण उमरिया, रामनिवास मंडलेकर, निर्भय दास दूधबाल, सत्यनारायण चंदेले, राजेश धार्मिक, कमल दास कुलाहरे, श्रीमती कांता कुल्हारे, राजेश कुलहरे, हरगोविंद चौरे, रामचरण सूर्यवंशी, लखनलाल बिल्लोरे, रामअवतार गुर्जर भोज, लखनलाल सांगोले इन सभी सामाजिक शिक्षकों का कतिया समाज के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया। इस अवसर पर कर्मठ युवा कार्यकर्ता अजय मंडलेकर, भागवत ढोके, रमेश चंद्र, अमृतलाल काजवे, राधेश्याम नागराज, हेमराज, गोविंद चौरे, माखनलाल लाखोंरे, हीरालाल घाटे, विष्णुप्रसाद मलहरे, योगेश ढोके, पूरण मंडलेकर, रोहित मलाहरे, अनिल घाटे, पूनम घाटे, दयालु घाटे, कुलदीप, संदीप चंद्रशेखर घाटे मनोहर घाटे सतीश रामकूचे, वीरेंद्र एवं समाज के सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सिराली से सद्दाम खान की रिपोर्ट l