NDRF की टीम ने शास्त्री ब्रिज के पास गंगा में डूबे व्यक्ति को खोज निकाला।

NDRF की टीम ने शास्त्री ब्रिज के पास गंगा में डूबे व्यक्ति को खोज निकाला।

प्रयागराज से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट।

प्रयागराज। दिन हो या रात एनडीआरएफ की टीम हमेशा राहत और बचाव का कार्य करती रहती है। एनडीआरएफ की टीम बाढ़ में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री पहुंचाती है। दुर्घटना बस, पानी में डूब जाने पर अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से कड़ी मेहनत के साथ विक्टिम को खोज निकालती है। इसी कड़ी में वाराणसी से श्री मनोज कुमार शर्मा कमांडेंट के नेतृत्व में 25 सदस्य टीम प्रयागराज में बाढ़ में फंसे हुए लोगों को राहत एवं बचाव के लिए आई है। बीते रविवार को संगम के पास कालीघाट पर गोंडा से आए पवन कुमार गुप्ता पिता श्री प्रेमचंद गुप्ता सिविल लाइन गोंडा उत्तरप्रदेश स्नान करने के दौरान सुबह 7:00 से 8:00 के बीच में फिसल कर गहरे पानी में चले गए। एसडीआरएफ और जल पुलिस के कठिन प्रयास के बावजूद विक्टिम को खोजने में असफल रहे। एडीएम प्रयागराज से सूचना मिलने पर मंगलवार को दोपहर में एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा विभिन्न तकनीकी माध्यमों से खोजबीन की। अगले दिन एनडीआरएफ के जवानों ने कठिन परिश्रम करते हुए शास्त्री ब्रिज से लगभग 40 किलोमीटर तक रेकी करके सैदाबाद के पास सिरसा से विक्टिम को रिकवर कर लोकल पुलिस के हवाले किया।

The NDRF team found the man drowned in the Ganges near Shastri Bridge.

एनडीआरएफ के टीम कमांडर निरीक्षक दिनकर त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक सीके कमान, मुख्य आरक्षी पीसी रमोला, अजय, उमेश सिंह सेंगर, रामवृक्ष भारद्वाज, रेस्क्यूवर धर्मेंद्र कुमार चौधरी, राजकुमार, निशू, विपिन दुबे, विकास कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सौरभ सरोज, रमेश कुमार ने अथक परिश्रम से गंगा के तेज बहाव के बीच में विक्टिम को प्राप्त कियाl

The NDRF team found the man drowned in the Ganges near Shastri Bridge.

प्रयागराज से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *