इसीलिए तो खुरई की जनता ने जताया दूसरी बार भरोसा

इसीलिए तो खुरई की जनता ने जताया दूसरी बार भरोसा

सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।

सागर। कहते हैं चुनाव जीतने के लिए जनता से बड़े-बड़े वादे करना नेताओं की फितरत होती है लेकिन हर उन वादों को निभाना सबके बूते की बात नहीं। लेकिन इस मिथक को तोड़ा है खुरई विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के नगरी एवं आवास विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने। राजनीति को समाज सेवा का माध्यम मानने वाले भूपेंद्र सिंह हमेशा विकास के पक्षधर रहे हैं। बात चाहे खुरई विधानसभा क्षेत्र से पहले बार विधायक बनने की हो या सागर संसदीय सीट से सांसद बनने की। उन्होंने अपनी कार्यशैली और विकास के लिए खोले गए पिटारे के जरिए जनता के दिलों पर राज किया है। नतीजतन दूसरी बार जब खुरई विधानसभा में जनता के बीच जाने की बारी आई तो भूपेंद्र सिंह रिकॉर्ड मतों से फिर विधानसभा भोपाल पहुंचाए गए। बुंदेलखंड के 26 विधानसभा क्षेत्रों और सागर जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों में यदि विकास और किसी नेता में अपनापन की बात का जिक्र चौराहों पर होता है तो भूपेंद्र सिंह पहले पायदान पर होते हैं। खुरई विधानसभा क्षेत्र में आज हर वह बुनियादी सुविधाएं मुहैया हैं जिसकी जनता को दरकार रहती है। यहां के लोग कहते हैं विधायक जी के लिए याद नहीं कराना पड़ता कि आपने स्कूल सड़क या पार्क बनाने का चुनाव जीतने के बाद बोला था। हर दिलों पर राज करने वाले विधायक भूपेंद्र सिंह जनता के सुख दु:ख के भी साथी हैं लोगों की पारिवारिक समस्या हो यह सामाजिक। उनकी जानकारी में आते ही हर समस्या का समाधान वे स्वयं करते हैं। पिछले साल कोरोना वायरस के बीच खुद के साधन से गंभीर मरीजों को कहीं भोपाल तो कहीं चेन्नई भेज कर उन्होंने साबित कर दिया विधायक हो तो ऐसा। यहां के लोगों का भी कहना है हम भूपेंद्र सिंह को माननीय; श्रीमान या विधायक जी नहीं उन्हें प्यार से भैया कहते हैं। बांदरी में 6 करोड़ की लागत से बनेगा कॉलेज भूमिपूजन हुआ।

That why the people of Khurai expressed their trust for the second time.

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 10 सितंबर को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के साथ बांदरी में 6 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनने वाले शासकीय कॉलेज का भूमि पूजन किया। इसके अलावा उन्होंने शिक्षा मंत्री से मांग रखी कि यहां छात्रों के लिए हर वह आधुनिक सुविधाएं खेल के साथ शैक्षणिक सुविधाएं मुहैया कराई कराई जाएं। श्री सिंह के आग्रह पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री यादव ने उनकी हर मांग पूरी करने का भरोसा दीया। गौरतलब है माल्थोन, बांदरी और खुरई विधानसभा क्षेत्र में शैक्षणिक गतिविधियों के लिए अब यहां के छात्रों को कोसों दूर नहीं जाना होगा।

That why the people of Khurai expressed their trust for the second time.

सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *