थाना सारनाथ पुलिस ने अभियुक्त अमित राय को किया गिरफ्तार।
कैंट वाराणसी से शशीकांत गुप्ता की रिपोर्ट।
वाराणसी। दिनांक 11 सितम्बर.2021 को थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी और अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर मुख्य अपराध संख्या 304/2021 धारा 363, 366, 323, 506, 376, 427, 324 भादवि और 7/8 पाक्सो एक्ट थाना सारनाथ में वांछित अभियुक्त अमित राय पुत्र श्यामबाबू उर्फ पप्पू निवासी ग्राम भिखारीपुर लवक थाना कछवां जिला मिर्जापुर को अशोक नगर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण इस प्रकार से है 30 जुलाई 2021 को वादी द्वारा अपनी नाबालिग लड़की पीड़िता को अभियुक्त अमित राय द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने दुष्कर्म और मारपीट करने तथा ब्लेड से हाथ काट देने के संबंध में सूचना दी गई। जिसके आधार पर थाना सारनाथ मे मुख्य अपराध संख्या 304/2021 धारा 363, 366, 323, 506, 376, 427, 324 भादवि और 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त निवासी अमित राय 25 वर्ष पुत्र श्यामबाबू उर्फ पप्पू निवासी ग्राम भिखारीपुर लवक थाना कछवा जिला मिर्जापुर है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मिथिलेश कुमार, चौकी प्रभारी पुरानापुल थाना सारनाथ, कॉन्स्टेबल हरिकेश यादव थाना सारनाथ, कॉन्स्टेबल कुलदीप कुमार थाना सारनाथ सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
कैंट वाराणसी से शशीकांत गुप्ता की रिपोर्ट।