तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में नेशनल लोक अदालत की खण्डपीठ का हुआ आयोजन।

तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में नेशनल लोक अदालत की खण्डपीठ का हुआ आयोजन।

शिवरीनारायण छग से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट।

शिवरीनारायण। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सत्र न्यायाधीश श्री जगदम्बा राय के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं व्यवहार न्यायधीश वर्ग-1 गीतेश कुमार कौशिक के आदेश पर तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 नवागढ़ पायल टोपनो के द्वारा तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में नेशनल लोक अदालत की खंडपीठ का आयोजन किया गया।

National Lok Adalat Division Bench organized in Tehsil Office Shivrinarayan.

जिसमें पीठासीन अधिकारी तहसीलदार प्रकाशचंद साहू, सदस्य पैनल अधिवक्ता जितेंद्र तिवारी, देव प्रसाद साहू उपस्थित रहे। पीठासीन अधिकारी प्रकाशचंद साहू ने बताया कि राजस्व-फौती नामांतरण-10, दाण्डिक-24, जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र-10, आयप्रमाण पत्र-200, जाति प्रमाण पत्र-100, निवास प्रमाण पत्र-100 सहित कुल 444 प्रकरणों का निराकरण किया गया। खंडपीठ के सदस्य पैनल अधिवक्ता जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित सभी राजीनामा योग्य मामले राजस्व आपदा, मुआवजा मामले, विक्रय पत्र, दान पत्र, वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले, राजस्व, दाण्डिक सहित समझौते योग्य प्रकरणों का निपटारा किया गया।

National Lok Adalat Division Bench organized in Tehsil Office Shivrinarayan.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीठासीन अधिकारी प्रकाशचंद साहू, सदस्य पैनल अधिवक्ता जितेंद्र तिवारी, देव प्रसाद साहू, वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुहन लाल बंजारे, एम. आर कश्यप, धनेश खांडेकर, राजस्व निरीक्षक दिनेश चंद्रवंशी, किशोर सिदार, मुख्यालय पटवारी मोहन बनर्जी, रीडर अरविंद यादव, प्रोग्राम प्रोसेसर पंकज खूंटले, रमाशंकर नोनिया, कोटवार प्रकाश सहिस, लीलाराम कश्यप, पुष्पा कश्यप, तिलक केंवट, सोनू चौहान सहित अनेकों पक्षकार उपस्थित रहे।

National Lok Adalat Division Bench organized in Tehsil Office Shivrinarayan.

शिवरीनारायण छग से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *