ब्लाक आष्टा के आधा दर्जन स्कूलों का सघन निरीक्षण किया गया।

ब्लाक आष्टा के आधा दर्जन स्कूलों का सघन निरीक्षण किया गया।

सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

जावर। ब्लाक आष्टा के आधा दर्जन स्कूलों का सघन निरीक्षण किया गया। जिसमें माध्यमिक शाला झरखेड़ी, नानकपुर, रिछाड़िया, लसुड़िया विजय सिंह, भगवानपुर आदि शामिल हैं। शिक्षा के क्षेत्र में हो रही गतिविधियों के बारे में शिक्षकों और बच्चों को अवगत करवाया गया।

Intensive inspection of half a dozen schools of Block Ashta was done.

निरीक्षण के दौरान स्वच्छता पखवाड़ा पर की जाने वाली गतिविधि, शाला स्तर पर शाला प्रबंध समिति का गठन, सभी शालाओं में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्व की तैयारी के लिए प्रश्न बैंक की उपलब्धता और साप्ताहिक अभ्यास टेस्ट पेपर पर कार्य, पाठ्य पुस्तक से लर्निंग आउटकम पर चर्चा, लर्निंग आउटकम मैपिंग उपरांत महत्वपूर्ण सरल कमजोर प्रदर्शन वाले लर्निंग आउटकम्स पर सीखने सिखाने की प्रक्रिया और प्रश्नों एवं अभ्यास का चिन्हांकन और कक्षा 8 में प्रतिदिन 3:30 से 5:00 तक NAS अभ्यास पर शालाओं में विशेष कक्षा का संचालन किया जाना। शाला पर प्रैक्टिसेस पर चर्चा जैसे ऑनलाइन क्लासेस, शिक्षकों के मध्य संवाद आदि पर विस्तृत निर्देश प्रदान किये। निरीक्षण के दौरान व्हाट्सएप मूल्यांकन, हमारा घर हमारा विद्यालय मॉनिटरिंग, एम शिक्षा मित्र पर शिक्षक और संस्था प्रमुख द्वारा रिपोर्टिंग पर चर्चा कर जानकारी एकत्र की। विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति पर शिक्षकों को निर्देशित किया गया।

Intensive inspection of half a dozen schools of Block Ashta was done.

सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *