डेंगू की रोकथाम हेतु नगर परिषद ने चलाया जागरूकता अभियान।

डेंगू की रोकथाम हेतु नगर परिषद ने चलाया जागरूकता अभियान।

जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

जावर। नगर परिषद जावर द्वारा डेंगू मलेरिया की रोकथाम हेतु शासन निर्देश अनुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारका प्रसाद दुबे के नेतृत्व में विशेष अभियान प्रारंभ किया गया इसके तहत नगर परिषद अमला नगर में निकला तथा नागरिकों को डेंगू मलेरिया की रोकथाम हेतु बचाव के उपायो पर समझाइश दी गई। वहीं बचाव के उपायों के संबंध में एक पंपलेट का वितरण भी करवाया जिसमें एडिज मच्छर से बचाव उपायों की जानकारी थी। सीएमओ द्वारका प्रसाद दुबे द्वारा होटलों इत्यादि पर पानी की टंकियां चेक की गई एवं अनेक स्थानों पर भरे हुए कंटेनर भी खाली करवाए गए। संपूर्ण नगर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाया गया और पानी के गड्ढों वाले स्थानों पर कीटनाशक पाउडर डलवाया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री द्वारका प्रसाद दुबे ने बताया कि नगर में अभियान लगातार जारी रहेगा। विशेष रुप से स्वच्छता बनाए रखने हेतु सफाई दरोगा रोहित चिंतामन को निर्देशित किया गया। एक दल का गठन किया जा रहा हैं जो भरे कंटेनर को खाली करने का काम करेगा।प्रशासक एवं जावर तहसीलदार श्री रत्नेश श्रीवास्तव द्वारा। फागिंग मशीन से धुंआ करने के निर्देश दिए थे। इसी परिपालन में नगर में फॉगिंग मशीन से धुंआ किया जाएगा।

The city council launched an awareness campaign for the prevention of dengue.

अवसर पर प्रमुख रूप से आरआई राजेन्द्र यादव, सुभाष भावसार, मुजफ्फर खान, निशांत परिहार, सफाई दरोगा रोहित चिंतामन, कुमेर सिंह ठाकुर , मधुसूदन जोशी, जितेंद्र बुंदेला, अर्जुन चौहान, सफीक मंसूरी, ऋषि वर्मा, हेमंत परिहार, संजय जैन सहित नगर परिषद का मामला प्रमुख रूप से मौजूद था।

The city council launched an awareness campaign for the prevention of dengue.

सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *