शांति धाम तक पहुँचने से पहले पार करना करना पड़ा नरक।

शांति धाम तक पहुँचने से पहले पार करना करना पड़ा नरक।

नगरीय प्रशासन की घोर लापरवाही से आम जन परेशान।

शहडोल से सुनील मिश्रा की रिपोर्ट।

शहडोल। नगर में हुई दो दिनों की लगातार बारिश ने नगर की सम्पूर्ण व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। नगर के किसी भी इलाके में पानी निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण एक दो दिन की हल्की बारिश में भी शहर के अन्दरूनी हिस्सों की सड़कों पर पानी का जमाव एवं भराव हो जाता है। शांतिधाम जाने वाले दोनो रास्तों में पानी भरे होने के कारण लोगों को इस गंदे पानी वाले नरक से होकर गुजरना पड़ा।

One had to cross hell before reaching Shanti Dham.

शांतिधाम पहुँच मार्ग जलमग्न है।नगर में हुई दो दिनों की बारिश के कारण बुढ़ार रोड स्थित शांति धाम के चारों ओर घुटने के ऊपर तक पानी भर गया। इस दौरान यहाँ अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगरीय प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण शांति धाम तक जाने वाले दोनों रास्ते पूरी तरह पानी से डूबे हुए हैं। एक तो वैसे ही यहाँ आने वाले पहले से ही किसी को खोने के दु:ख से दु:खी रहते हैं उस पर ऐसा भयानक मंजर देखकर तो किसी का भी मन और दु:खी होगा।

One had to cross hell before reaching Shanti Dham.

नगरीय प्रशासन की घोर लापरवाही से नगर में सड़कों का तो हाल पहले से ही बुरा है। आप किसी ओर भी चले जाएं आपको सड़कों पर गड्ढ़े और पानी भरे गड्ढ़े ही मिलेंगे। उस पर शांति धाम तक जाने वाले मार्ग में घुटने तक भरा पानी हुआ है। जिसकी निकासी के लिए प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम न उठाने एवं जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगरीय प्रशासन से लोगों ने समाचार पत्र के माध्यम से अपील की है कि नगर की जल निकासी और सड़कों की व्यवस्था दुरूस्त कराई जाए।

One had to cross hell before reaching Shanti Dham.

शहडोल से सुनील मिश्रा की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *