भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव के द्वारा बलराम जयंती मंडी प्रांगण रहटगांव में मनाई गई।
रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।
रहटगांव। भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव के द्वारा बलराम जयंती मंडी प्रांगण रहटगांव में मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि प्रांतीय संगठन मंत्री मनीष शर्मा, संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा उपस्थित रहे।
भगवान बलराम और भारत माता का पूजन किया गया। उसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया। अध्यक्षता दीपक पटेल द्वारा की गई। मुख्य अतिथि मनीष शर्मा द्वारा भगवान बलराम के जीवन एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तृत से जानकारी दी गई। संगठन मंत्री के द्वारा ग्राम इकाई और कार्यों को लेकर बताया गया। भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव के द्वारा तहसील कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें अध्यक्ष रामबालक गौर, मंत्री अशोक राठौर, सदस्यगण में संतोष गौर, पवन गौर, राकेश गौर, नवीन गौर, राम गौर, दीपक गौर, मुकेश गौर, अमित, राकेश गौर, राम गौर को सदस्य बनाया गया। संगठन मंत्री द्वारा सभी को कुमकुम तिलक लगाया गया इसके पश्चात हर वर्ष की तरह प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार को दिया गया। ज्ञापन में मुख्य बिंदु पर बिंदुवार समस्याओं से अवगत कराया गया। मुख्य रूप से शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों से मूंग की खरीदी की जा रही है जिसकी अंतिम तारीख 15 सितंबर है। किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से आवेदन किया है कि मूंग की खरीदी की तारीख बढ़ाई जाए। अभी जो ट्रैक्टर ट्राली हैं। अभी वेयर हाउस पर लगी हुई हैं। उन सभी किसानों की उपज मूंग खरीदी की जाए। लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य, 2019 की बीमा राशि और मुआवजा राशि के विषय को लेकर भी अवगत कराया गया।
सभी समस्याओं को तहसीलदार विकी सिहमारे को वाचन कर कर सुनाया गया। इस पर तहसीलदार ने बताया कि सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र कराया जाएगा। किसानों की मूंग उपज की खरीदी की तारीख बढ़ाने के लिए शीघ्र ही उच्च अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। सभी किसानों को मैसेज भेजे गए हैं उनकी मूंग की खरीदी जाएगी। कार्यक्रम में दीपक पटेल, कोषाध्यक्ष लोकेश गोर, हरिओम गौर, विष्णु गौर आदि किसान मौजूद रहे।
रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।