अवैध गांजा परिवहन करते दो आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए।
एनएमडीसी चौक में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर की गई कार्यवाही।
बस्तर संभाग से ब्यूरो चीफ अनिकेत शिवहरे की रिपोर्ट।
बस्तर। बस्तर पुलिस को एक बार पुनः अवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही करने में बड़ी सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोगों के द्वारा उड़ीसा की ओर से छत्तीसगढ़ में अवैध गांजा का परिवहन कर जगदलपुर में विक्रय करने हेतु ग्राहक की तलाश में हैं।सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।
इस टीम के द्वारा एनएमडीसी चौक में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहन की पहचान कर एक मोटर साइकिल को रोककर दो संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया! जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम जगन्नाथ सगरिया और कार्तिक बाघ दोनों निवासी मलकानगिरी उड़ीसा का होना बताया गया जो अपने द्वारा मोटर सायकल ओडी 02 डी 1374 में कुल 52 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा को विक्रय करने की नियत से परिवहन करते जगदलपुर की तरफ आना बताया गया। आरोपी जगन्नाथ सगरिया और कार्तिक बाघ के कब्जे से 52 किग्रा अवैध गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 2,60,000/- रूपये आंकी गई है अभी प्राप्त सामग्री बरामद कर जप्त किया गया है।
आरोपियों के कब्जे से 01 मोटर साइकिल ओडी 02 डी 1374 और 800 रुपया नगद राशि जप्त किया गया। मामले में आरोपी जगन्नाथ सगरिया, कार्तिक बाघ के विरूद्व धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। प्रकरण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी निरीक्षक एमन साहू, सहायक उप निरीक्षक नीलाम्बर नाग, प्रधान आरक्षक चोवादास गेंदले, आरक्षक बबलू ठाकुर और रविराज ठाकुर रहे।
बस्तर संभाग से ब्यूरो चीफ अनिकेत शिवहरे की रिपोर्ट।