शू शाईन वर्कर्स यूनियन कोचस प्रखंड ने मोची के काम करने वाले लोगों से की मुलाकात।

शू शाईन वर्कर्स यूनियन कोचस प्रखंड ने मोची के काम करने वाले लोगों से की मुलाकात।

रोहतास बिहार से धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रोहतास। रोहतास जिला सासाराम परसथुआ में ऑल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कर्स यूनियन कोचस प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने परसथुआ में मोची के काम करने वाले लालचंद राम, श्रीकांत राम, गिरजा राम, विजय राम, राजू राम, भगवान राम लोगों से मूलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा की उनकी हालत बहुत ही खराब है। राज्य सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है। अनुसूचित जाति रविदास समाज के जितने भी लोग फुटपाथ किनारे जूता पॉलिश कर अपना भरण पोषण करते हैं उन्हें स्थायी रूप से आवंटन दिया जाए। बिहार राज्य में निवास करने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शिक्षित बेरोजगार युवकों को विशेष पैकेज के माध्यम से रोजगार प्रदान किया जाए। साथ ही राज्य में रविदास समाज के आईटीआई छात्र छात्राओं को टाटा स्टील सहित दूसरी कंपनियों में स्थायी रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

Shoe Shine Workers Union Coaches Block met the people working in the cobbler.

कोचस प्रखड के रविदास समाज का एक सामुदायिक भवन निर्माण किया जाए। अनुसूचित जाति रविदास समाज मोची जाति का काम करते हैं जो जूता पॉलिश और जूता सिलाई का काम करते हुए अपना परिवार चलाते हैं। मोची समाज के लोग जो ऑल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कर्स यूनियन से जुड़े लोगों को रोजगार में सहयोग करने के लिए सहायता राज्य सरकार करे। बेरोजगारो को रोजगार देने की पहल की जाए। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राम के आदेश अनुसार आज रोहतास जिला के सभी जूता पालिश करने वाले कामगारों से मिलकर उनकी समस्याओं को सून रहे हैं। यूनियन के सभी सदस्य मोची का काम करने वाले की सूची बनाकर जल्द ही इस विषय पर अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अवगत करवाकर उन सभी की समस्या को हल कराएंगे।

Shoe Shine Workers Union Coaches Block met the people working in the cobbler.

रोहतास बिहार से धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *