सांसद प्रतिनिधि विजयसिंह सावनेर ने बैतूल में सांसद डीडीय उइके से की मुलाकात।

सांसद प्रतिनिधि विजयसिंह सावनेर ने बैतूल में सांसद डीडीय उइके से की मुलाकात।

वनांचल के ग्राम कायदा को बाकायदा आदर्श ग्राम बनाया जायेगा।

टिमरनी से बृजेश रिछारिया की रिपोर्ट।

टिमरनी। दिनांक 23 सितंबर को बैतूल हरदा हरसूद लोकसभा सीट से सांसद श्री दुर्गादास उइके के निवास स्थान बैतूल पहुंचकर उनसे सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत ग्राम कायदा में मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के संबंध में चर्चा की एवं आवेदन दिया। श्री विजय सावनेर ने आवेदन में निवेदन किया कि विकासखंड टिमरनी के ग्राम कायदा को सांसद ग्राम आदर्श योजना अंतर्गत चिन्हित किया गया है। जिसमें आपके स्तर से भारत सरकार द्वारा ग्राम में किसी भी एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा की स्थापना कराई जावे और ग्राम में नेटवर्किंग कनेक्टिविटी हेतु किसी भी एक कंपनी का टावर स्थापित कराया जाए ताकि मोबाइल एवं अन्य संचार माध्यम की सुविधा ग्रामीणों को उपलब्ध हो सके। सांसद प्रतिनिधि श्री विजय सावनेर ने बताया कि सांसद श्री दुर्गादास उईके द्वारा तत्काल कलेक्टर एवं दूरसंचार विभाग भोपाल के महाप्रबंधक से मोबाइल के माध्यम से बात की गई और जल्द से जल्द उक्त दोनों मांगों को पूर्ण करने हेतु प्रयास किया गया।

Village law of Vananchal will be made a model village.

जैसा कि ज्ञात हो कि संसदीय क्षेत्र की विधानसभा टिमरनी अंतर्गत वनांचल क्षेत्र कायदा को सांसद दुर्गादास उईके द्वारा आदर्श ग्राम योजना में शामिल किया है और वैसे भी ग्राम कायदा 25 से 30 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों का जंक्शन है। श्री विजय सावनेर ने बताया कि कायदा को बाकायदा आदर्श ग्राम बनाया जाएगा। जहां आदिवासी समुदाय को स्वरोजगार से जोड़ते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपनों का ग्राम बनाया जाएगा। जिसमें महिला सशक्तिकरण पर काम करते हुए डिजिटल इंडिया के साथ ऊर्जा बचत, जल, जंगल का संरक्षण कर पर्यावरण संरक्षण और गौ आधारित खेती करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सांसद श्री दुर्गादास उईके के सहयोग से समस्त जनप्रतिनिधियों, शासन-प्रशासन और ग्रामीणों को यहां के आदिवासी समुदाय हितार्थ किए जाने वाले कार्यों के माध्यम से आधुनिक भारत को पूर्ण रूपेण सफल किया जाएगा। जिसका संदेश पूरे भारत देश में जाएगा।

Village law of Vananchal will be made a model village.

टिमरनी से बृजेश रिछारिया की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *