नेपाल बॉर्डर पर्यटक वाहन हेतु खोलने के विचार का स्वागत: प्रकाश जायसवाल।

नेपाल बॉर्डर पर्यटक वाहन हेतु खोलने के विचार का स्वागत: प्रकाश जायसवाल।

कैंट वाराणसी से शशीकांत गुप्ता की रिपोर्ट।

वाराणसी। मार्च 2020 से वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते इंडिया नेपाल बॉर्डर का बंद होना देशी और विदेशी पर्यटक व्यवसाय करने वालों के लिए अत्यंत ही दुखदाई और कष्टकारी था। नेपाल सरकार द्वारा फिर से पर्यटन वाहन के आवागमन हेतु नेपाल सरकार के निर्णय का बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महामंत्री प्रकाश जायसवाल ने स्वागत किया और कहा कि भारत- नेपाल सीमा खोलने के निर्णय से भारत और नेपाल मे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों में काफी उत्साह आया है।

Welcome to the idea of ​​opening the Nepal border for tourist vehicles.

पिछले डेढ़ साल से बंद पड़े नेपाल बॉर्डर की वजह से टूरिज्म व्यवसाय पूरी तरीके से बंद पड़ा हुआ था। नेपाल सरकार की कैबिनेट बैठक में कानून न्याय और संसदीय कार्य मंत्री श्री ज्ञानेंद्र बहादुर कार्की ने इंडिया सीमा को खोलने के लिए जो निर्णय लिया है उससे जो उम्मीद जगी है कि अब इंडियन टूरिज्म को एक नई गति और ऊर्जा मिलेगी। इंडियन टूरिज्म का मूवमेंट अब बनने लगा है। दीपक भाई राजगुरु अहमदाबाद से जोकि 65 यात्री को लेकर नेपाल यात्रा के लिए निकले थे दो दिन बॉर्डर पर रुकने के बाद उच्च अधिकारियों से बातचीत करने पर उनको नेपाल के वाहन से यात्रा की अनुमति दी गई। उनके यात्रियों में एक अलग ही खुशी की अनुभूति महसूस हुई। भारत नेपाल सरकार से कहना चाहते हैं कि जल्द से जल्द बॉर्डर को टूरिस्ट वाहन के आवागमन पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए। जिससे पर्यटकों का आवागमन बन सके और पर्यटन व्यवसाय को एक नई गति मिल सके।

Welcome to the idea of ​​opening the Nepal border for tourist vehicles.

कैंट वाराणसी से शशीकांत गुप्ता की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *