भ्रष्टाचार में लिप्त हुए परशुरामपुर विकासखंड ग्राम सभा के पूर्व प्रधान।

भ्रष्टाचार में लिप्त हुए परशुरामपुर विकासखंड ग्राम सभा के पूर्व प्रधान।

परशुरामपुर यूपी से अमित सिंह की रिपोर्ट।

खबर है बस्ती जिले के विकासखंड परशुरामपुर के अंतर्गत जहां पर पूर्व प्रधान अपने ही सगे भतीजे को 2014-15 में नौशाद पुत्र जलील को मानक के विरुद्ध लोहिया आवास प्रदान कर दिया जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला हैदराबाद गांव का है। इतना भ्रष्टाचार किया गया कि सरकारी आवास का निर्माण दूसरे मंजिल पर करा दिया गया। गांव के कुछ लोग गरीब और मजबूर हैं जिनको छप्पर तक नसीब नहीं है।

Former head of Gram Sabha, involved in corruption.

शिकायतकर्ता जमील खा पुत्र शौकत अली ने इसकी जांच के लिए उच्च अधिकारियों तक सूचना दिया। लोहिया आवास का पैसा गलत तरीके से खर्च करके दूसरे मंजिल पर निर्माण किया गया। इसकी सही तरीके से जांच होकर कार्यवाही होनी चाहिए। परशुरामपुर के विकासखंड अधिकारी का कहना है शिकायत मिलने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जांच के निर्देश दिए जाएंगे। जहां पर सरकारी आवास गरीब परिवारों के लिए होता है वहीं पर पूर्व प्रधान सिराज अहमद ने अपने ही सगे संबंधियों को दे डाला सरकारी आवास। वह भी दूसरे मंजिल पर बनाया गया भ्रष्टाचार में लिप्त हुए पूर्व प्रधान। वहीं दूसरी तरफ परशुरामपुर विकासखंड के प्रधान जमाल खां निरंतर काम कर रहे हैं। गांव के लिए इनका काम देखकर गांव के लोग काफी उत्साहित हैं। लोगों का कहना है प्रधान हो तो जमाल खां की तरह। प्रधान जी का कहना है गरीबों के लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगे अपने गांव के विकास के लिए जनता की सेवा के लिए हमारा केवल एक मुद्दा है हमारे ग्राम सभा हैदराबाद का विकास।

Former head of Gram Sabha, involved in corruption.

परशुरामपुर यूपी से अमित सिंह की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *