आईपीएस में चयन होने पर हुआ सौरभ यादव का नागरिक अभिनंदन।
कैंट वाराणसी से शशीकांत गुप्ता की रिपोर्ट।
वाराणसी। अंजनीपुरम कॉलोनी विकास समिति कर्माजीत सुंदरपुर के निवासी पूर्व वायुसेना अधिकारी आरडी यादव के सुपुत्र सौरभ यादव का चयन आईपीएस में हुआ है। इस अवसर पर कॉलोनीवासियो में खुशी की लहर व्याप्त है। इनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। अंजनीपुरम विकास समिति ने सौरभ यादव का आज नागरिक अभिनंदन किया। जिसमें समिति के अध्यक्ष शिक्षाविद और समाजसेवी राजेश पाठक ने सौरभ यादव को अंगवस्त्रम और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर सर्वश्री प्रदीप मिश्रा, हरिशंकर सिंह, अरविंद तिवारी, मनोज भारती, राजबिहारी उपाध्याय, रामनाथ सिंह, हेमप्रभा दुबे,संजय श्रीवास्तव, निशीतोष श्रीवास्तव, दिनेशसिंह, सीएल विश्वकर्मा, मनोज राय, भानुप्रकाश चतुर्वेदी, मनोज घोष, बीएन तिवारी, उमाशंकर चौबे, एनडी मिश्रा, अखिलेश गौतम ने भी सौरभ को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। श्री राजेश पाठक अध्यक्ष ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि सौरभ एक ईमानदार अधिकारी के रूप में तन्मयता से देश की सेवा करेंगे जिससे कि हम कॉलोनीवासियो का सिर हमेशा गर्व से ऊंचा रहे। श्री राजेश पाठक ने सौरभ के परिवारजनों की भी सराहना की कि उन्होंने सौरभ को आईपीएस बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने यादव परिवार के सुखद भविष्य की कामना की।सभा का समापन श्री प्रदीप मिश्रा ने करते हुए उपस्थित सभी कॉलोनीवासियों को धन्यवाद दिया।
कैंट वाराणसी से शशीकांत गुप्ता की रिपोर्ट।