मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों के संबंध में विधायक एवं कलेक्टर मीडिया से हुए रूबरू।

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों के संबंध में विधायक एवं कलेक्टर मीडिया से हुए रूबरू।

बेमेतरा से नीलकपूर घिवरे की रिपोर्ट।

बेमेतरा। गांधी जयंती 02 अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के बेमेतरा प्रवास की तैयारियों के संबंध में विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा एवं कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपन ने आज दोपहर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मीडिया के साथियों से रूबरू हुए। विधायक ने कहा कि शनिवार को गांधी जयंती के दिन बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में दोपहर 1.00 बजे किसान सम्मेलन शामिल होकर विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे और आम सभा को सम्बोधित भी करेंगे।

The MLA and the DM interacted with the media regarding the preparations for the arrival of the CM

मुख्यमंत्री बिजली से गोबर तैयार करने की यूनिट का भी शुभारम्भ करेंगे। इसके लिए बेमेतरा जिले के साजा ब्लॉक के ग्राम राखी का चयन किया गया है। आम सभा स्थल से मुख्यमंत्री इसका वर्चुअल शुभारम्भ करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री गांधी चौक बेमेतरा में महात्मा गॉधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके अलावा वे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल बेमेतरा के बच्चों से मिलने का भी कार्यक्रम है। विधायक ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम बेमेतरा में करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जिले के विकास के लिए विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण, भूमिपूजन एवं सामाग्री अनुदान राशि का वितरण करेंगे। इनमें लोक निर्माण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, नगर पालिका, आदि शामिल है। जिलाधीश ने कहा कि जिले के विकास के लिए आम नागरिकों के साथ-साथ मीडिया की भी अहम भूमिका है। समाचार पत्रों में प्रकाशित स्थानीय समस्याओं पर आधारित समाचारों को समय सीमा की बैठक में जिले के अधिकारियों से जवाब-तलब होता है। इसी तरह इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित समाचार शामिल है। मीडिया प्रतिनिधियों ने भी एक स्वर से कहा कि वे शासन प्रशासन के साथ है। जिले के विकास के लिए मीडिया की भूमिका शुरू से ही सकारात्मक रही है। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दुर्गेश वर्मा, एसडीओपी राजीव शर्मा, जिला कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल, जितेन्द्र साहू, टीआर जनार्दन उपस्थित थे।

The MLA and the DM interacted with the media regarding the preparations for the arrival of the CM

बेमेतरा से नीलकपूर घिवरे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *