मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रूबरू हुए जिले के अधिकारियों से आत्मीय वातावरण में जाना हालचाल।
बेमेतरा छत्तीसगढ़ से नीलकपूर घिवरे की रिपोर्ट।
बेमेतरा छग। बेमेतरा 03 अक्टूबर 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बेमेतरा प्रवास के कल देर शाम न्यू सर्किट हाउस बेमेतरा में लगभग दो घंटे तक जिले में पदस्थ अधिकारियों से रूबरू हुए। आत्मीय माहौल में बारी बारी से उनका हालचाल जाना और प्रदेश के विकास के लिये निष्ठा, उत्साह एवं टीम भावना से कार्य करने के लिये उन्हें प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे तनाव मुक्त वातावरण में काम करें। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से उनके घर परिवार एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि की जानकारी ली। श्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण वर्ष 2020-21 चुनौतियों से भरा हुआ वर्ष रहा है और आप सभी ने टीम भावना के साथ चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया।
कोरोना संक्रमण से निपटने आम नागरिकों एवं डॉक्टरों, कोरोना वारिर्यस पुलिस के जवान, स्वास्थ्यकर्मी, सरकारी सेवकों ने पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से काम किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शासकीय सेवकों को अपने बच्चों को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शालाओं में एडमिशन कराने के लिए प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री ने अपने प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय बेमेतरा में आयोजित विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिये कलेक्टर एवं उनकी टीम को बधाई दी। साथ ही मुख्यमंत्री ने न्यू सर्किट हाउस बेमेतरा में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से आत्मीय वातावरण में बातचीत कर घर-परिवार का हालचाल जाना। इस अवसर पर गृहमंत्री मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा, एडीजी श्री विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर बेमेतरा श्री विलास भोसकर संदीपान, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार कुजूर, डीएफओ दुर्ग श्री धम्मशील गणवीर, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना कमलेश मंडावी सहित जिला स्तर के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बेमेतरा छत्तीसगढ़ से नीलकपूर घिवरे की रिपोर्ट।