मुख्यमंत्री बघेल ने दी मुंगेली जिले को 215 करोड़ 81 लाख 44 हजार रूपये के विभिन्न विकास और निर्माण कार्यो की सौगात।

मुख्यमंत्री बघेल ने दी मुंगेली जिले को 215 करोड़ 81 लाख 44 हजार रूपये के विभिन्न विकास और निर्माण कार्यो की सौगात।

मुंगेली जिला चीफ ब्यूरो पीताम्बर खांडे की ख़ास रिपोर्ट।

मुंगेली। मुंगेली जिले के जरहागांव उप तहसील को मिला पूर्ण तहसील का दर्जा। मुंगेली में गल्र्स काॅलेज, पथरिया में पाॅलिटेक्निक काॅलेज और डिंडौरी में सहकारी बैंक खोलने की घोषणा।

Jarhagaon of Mungeli district got the status of Tehsil.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज जिला मुख्यालय मुंगेली के डाॅ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित विशाल किसान सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुंगेली जिले के समन्वित विकास के लिए 215 करोड़ 81 लाख 44 हजार रूपये की विभिन्न विकास और निर्माण कार्यो की सौगात दी। विशाल किसान सम्मेलन की शुरूआत राज्य गीत ‘‘अरपा पैरी के धार’’ से हुआ। तत्पश्चात् जिले के नागरिकों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को भव्य माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य गोबर से बिजली बनाने वाला देश का प्रथम राज्य है। गोबर से बिजली बनाने की शुरूआत रायपुर और बेमेतरा जिले से हो गई है। उन्होने कहा कि राज्य के कई गोठानों में गोबर से बिजली उत्पादन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। राज्य में स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा विभिन्न उत्पादों के साथ-साथ अब गोबर से बिजली का उत्पादन और बिक्री भी करेंगे। इससे गोठान बिजली के मामले में भी स्वावलंबी होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले के विकास खण्ड मुंगेली के उप तहसील जरहागांव को पूर्ण तहसील का दर्जा देने, जिला मुख्यालय मुंगेली में गल्र्स काॅलेज प्रारंभ करने, विकास खण्ड लोरमी के ग्राम डिंडौरी में को-आपरेटिव्ह बैंक प्रारंभ करने, विकास खण्ड पथरिया में पाॅलिटेक्निक काॅलेज प्रारंभ करने तथा पथरिया में संचालित काॅलेज का बाउंड्रीबाल करने की घोषणा की। जिसका लोगों ने तालियां बजाकर मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Jarhagaon of Mungeli district got the status of Tehsil.

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पूरखो डाॅ.खूबचंद्र बघेल, पंडित सुंदरलाल शर्मा, बेरिस्टर छेदीलाल, मिनी माता जैसे अनेक मनीषियों द्वारा समृद्ध छत्तीसगढ़ का सपना देखा गया था। उनका देखा गया सपना आज साकार हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य के युवाओं को रचनात्मक कार्यो से जोड़ने और विकास में सहभागी बनाने के लिए राजीव युवा मितान क्लब नाम से एक महत्वाकांक्षी योजना प्रारंभ की गई है। इसके तहत राज्य के प्रत्येक ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्डो में चरणबद्ध रूप से राजीव युवा मितान क्लब गठित किये जाएंगे। उन्होने कहा कि प्रत्येक राजीव युवा मितान क्लब को प्रत्येक 03 माह में 25 हजार रूपये के मान से एक साल में रचनात्मक गतिविधियों के संचालन के लिए एक लाख रूपये दिये जाएंगे। इसके माध्यम से हम नवा छत्तीगसढ़ गढ़ने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे कोरोना काॅल में हम सबने एक जुट होकर चुनौतियों का सामना किया और जीत हमारी हुई। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल के रूप में बच्चों को उनकी प्रतिभा निखारने का एक बेहतर अवसर देने की व्यवस्था की है। जिसके फलस्वरूप आज छत्तीसगढ़ में गरीब से गरीब छात्र भी निजी स्कूलों जैसी सुविधा के साथ अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुल जाने से अब हर वर्ग के बच्चों को बराबरी के अवसर बराबरी की सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 172 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि खरीफ 2021 से धान के साथ खरीफ की प्रमुख फसल मक्का, कोदो, कुटकी, सोयाबीन, अरहर तथा गन्ना उत्पादक कृषकों को प्रति वर्ष 09 हजार प्रति एकड़ आदान सहायता दी जाएगी। इसी तरह वर्ष 2020-21 में जिस रकबे से किसान द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया था। यदि वह धान के बदले कोदो, कुटकी, गन्ना, अरहर, मक्का, सोयाबीन, दलहन,तिलहन, सुगंधित धान और केला, पपीता लगाता है, तो उसे प्रति एकड़ 10 हजार रूपये आदान सहायता राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत पंजीयन का कार्य किया जा रहा है और पंजीयन का कार्य आगामी 30 नवम्बर तक होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पंजीकृत भूमिहीन मजदूरों और पौनी पसारी व्यवस्था से जुड़े लोगों को प्रत्येक साल प्रत्येक परिवार 06 हजार रूपये का आर्थिक अनुदान प्राप्त होगी।

Jarhagaon of Mungeli district got the status of Tehsil.

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रत्येक विभाग में शासकीय नौकरीयों के द्वार खेल दिये गये हैं। इससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ का गौरवशाली इतिहास और परम्परा है। इसे देखते हुए हरेली पर्व, हरितालिका तीज पर्व, विश्व आदिवासी दिवस, छट पूजा और भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर शासकीय अवकाश दिये गये हैं। इसी तरह धान की खरीदी 2500 रूपये प्रति क्विंटल, तेन्दू पत्ता 4 हजार रूपये प्रति मानक बोरा खरीदी की जा रही है। 56 लाख परिवारों को 01 रूपये प्रति किलो की दर से चावल दिया जा रहा है।सुपोषण और ऐनिमिया को दूर करने के लिए सार्थक कदम उठाये गये हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य प्रत्येक वर्ग के लोगों के समन्वित विकास के लिए जनकल्याण कारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं से प्रत्येंक वर्ग के लोग प्रसन्न हैं और उनके चेहरों में नई मुस्कान आई है।

Jarhagaon of Mungeli district got the status of Tehsil.

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने भी विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल हमेशा विकास की सोच रखते हैं और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हर समाज का विकास संभव हुआ है। विशाल किसान सम्मेलन को अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर, कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र शर्मा, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू और जिला पंचायत के अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व कलेक्टर अजीत वसंत ने स्वागत भाषण दिया और प्रशासकीय प्रतिवेदन प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल में सदस्य और जिला पंचायत सदस्य अम्बालिका साहू, बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी, बिलासपुर संभाग के कमिश्नर संजय अलंग, जिले के पुलिस अधीक्षक डीआर आंचला, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास, वन मण्डलाधिकारी रामअवतार दुबे, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, प्रतिष्ठित नागरिक सीमा वर्मा, राजेंन्द्र शुक्ला, अर्जुन तिवारी, सागरसिंह बैस, राकेश पात्रे, पूर्व विधायक चुरावन मंगेश्कर, चंद्रभान बारमते, सियाराम कौशिक, दुर्गा बघेल, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सोनू चंद्राकर, हेमेन्द्र गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में किसान, ग्रामीणजन, नगरवासी और विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Jarhagaon of Mungeli district got the status of Tehsil.

मुंगेली जिला चीफ ब्यूरो पीताम्बर खांडे की ख़ास रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *