तीन दिवसीय आईएमएस कान 2021 का वाराणसी में हुआ समापन।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
वाराणसी। वाराणसी में होटल ताज में आयोजित तीन दिवसीय का समापन हुआ। इस सम्मेलन ए बढ़ती उम्र की महिलाओं के स्वास्थ्य तथा उससे जुड़ी कोई समस्याओं के बारे में वैज्ञानिक तथा मेडिकल विचार विमर्श तथा शोध प्रस्तुत किए गए। करीब 22 सिंपोजिया तथा 8 पैनल डिस्कशन कई विषयों पर किए गए।
जोकि 50 वर्ष के करीब महिलाओं स्वास्थ्य तथा बीमारियों पर आधारित थे। इंडियन मोनोपॉज सोसाइटी के निवर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर जिग्नेश शाह, वर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर अंबुजा चोरानूर, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर अनुराधा खन्ना, आयोजन सचिव डॉक्टर नीलम ओहरी, साइंटिफिक सचिव डॉक्टर लवीना चौबे, क्लब 35 प्लस सेक्रेटरी डॉक्टर उषा यादव, रायपुर से आई डॉक्टर ज्योति जयसवाल, कोलकाता की डॉक्टर बिपाशा बसु हैदराबाद की डॉक्टर पायल भार्गव तथा देश के विभिन्न प्रांतों से आए प्रतिभागी उपस्थित थे। समापन समारोह में पेपर पोस्टर क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को सर्टिफिकेट तथा पुरस्कार वितरित किए गए।
इस अवसर पर डॉक्टर नीलम ओहरी ने अपने संबोधन में इंडियन मोनोपॉज सोसाइटी को यह कॉन्फ्रेंस वाराणसी को देने के लिए धन्यवाद दिया तथा इसमें सहयोग करने वाले अपने साथियों का भी आभार जताया। इस अवसर पर डॉक्टर विभा मिश्रा, डॉक्टर शिखा सचान, डॉक्टर मधु जैन, डॉक्टर निशा रानी अग्रवाल, डॉक्टर ममता अग्रवाल, डॉक्टर रुचि सहित नगर के रसद चिकित्सक गण उपस्थित थे।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।