स्वामित्व योजना का झांसा, गाँव वालों को भी देना होगा टैक्स: ओम पटेल

स्वामित्व योजना का झांसा, गाँव वालों को भी देना होगा टैक्स: ओम पटेल

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा स्वामित्व योजना लागु करने का ढिंढोरा पिट जा रहा है। भाजपा सरकार इस योजना से भू मालिकों को स्वामित्व योजना के तहत सम्पति कार्ड वितरित किये जायेंगे। उस भूखंड का मलिकाना हक़ गाँव के लोगों को दिया जायेगा जो विगत वर्षो से उन्हीं के स्वामित्व की है और यह कार्य ग्राम पंचायत और गाँव के मुखिया का होता है लेकिन इस लोकलुभावन स्वप्न से भविष्य में होने वाले नुकसान से गाँव वाले भोले भाले लोग अवगत नहीं हैं। कृषि मंत्री कमल पटेल के जन्मदिवस एवं मुख्यमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के शुभारम्भ को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि स्वामित्व योजना से भाजपा सरकार निति संस्थागत ऋण के दायरे में लोगों को लाना है। इस योजना के बाद आपके गाँव की जमीन पर भी टेक्स लगेगा कोई भी अपनी जमीन बिना टैक्स दिए ना ही खरीद सकेगा और ना ही बेच पायेगा। भाजपा की जनविरोधी नीतियों से अब गाँव के किसान को भी आवासीय जमीन का टेक्स देना होगा जो अभी केवल शहरों में लगता है। ओम पटेल ने कहा कि इस योजना से गाँव के लोग होम लोन लेकर कर्ज के बोझ में दब जायेंगे। राजनितिक हित के चलते यह योजना के हितग्राहियों को लाभ देने के लिए कृषि मंत्री जी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री जिले में आएंगे जो सिर्फ स्वामित्व योजना का झांसा देकर गाँव के लोगों को टैक्स देना पड़ेगा एवं पूंजीपतियों का कर्जदार बना दिया जायेगा। मंत्री जी के जन्मदिवस पर करोड़ों रूपए खर्च किये जा रहे हैं। वे यह भूल गए हैं कि जनता के प्रतिनिधि होकर जनता का ही पैसा अपने जन्मोत्सव में लगा रहे हैं। यदि इतना पैसा अपने विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी खर्च किया होता तो क्षेत्र का विकास निश्चित हो जाता।

Ownership scheme bluff, villagers will also have to pay tax: Om Patel

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *