दसवी पास विद्यार्थियों को पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश का अवसर।
कॉलेज लेवल कांउसिलिंग का आयोजन।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। पॉलीटेक्निक महाविधालय, हरदा के प्राचार्य श्री व्ही.के.तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हरदा में संचालित तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम सिविल मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कम्प्यूटर साइंस के लिए द्वितीय चरण की काउंसलिंग के पूर्ण होने के पश्चात शेष रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए संस्था स्तर की काउंसलिंग की जावेगी।
संस्था स्तर काउंसलिंग में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक छात्र एमपी ऑनलाइन पोर्टल www.dte.mponline.gov.in पर रजिस्ट्रेशन दिनांक 7/10 /2021 से 9 /10/ 2021 तक रात्रि 11:45 बजे तक करा सकते हैं। रिक्त रह गई शेष सीटों के लिए पुनः 11 /10 /2021 से 14/10/2021 रात्रि 11:45 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं प्रथम चरण में रिक्त रह गई सीटों की द्वितीय चरण की काउंसलिंग दिनांक 14 /10/ 2021 प्रातः 10:30 बजे संस्था में होगी। इसके पश्चात भी रिक्त रह गई सीटों के लिए संस्थाएं स्तर की काउंसलिंग दिनांक 16 /10/ 2021 को प्रातः 10:30 बजे संस्था में होगी।संस्था स्तर काउंसलिंग के प्रथम चरण के लिए दिनांक 11/10/ 2021 को प्रातः 10:30 बजे समस्त मूल दस्तावेजों के साथ संस्था में उपस्थित होना अनिवार्य है। संस्था में रिक्त सीटों की जानकारी बेवसाइट www.dte.mponline.gov.in पर देख सकते हैं।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।