लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मौन व्रत।

लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मौन व्रत।

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। ऊत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में शांतीपूर्ण तरीके से अपने हक़ के लिए सरकार से लड़ाई लड़ रहे किसान भाइयों पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने कथित तौर पर गाड़ी चढा दी। जिससे किसान भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई थी परन्तु पुलिस प्रशासन द्वारा सत्ता के दबाब में दोषियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गयी बल्कि शोक व्यक्त करने घटना स्थल पर जा रही कांग्रेस पार्टी की महासचिव श्रीमति प्रियंका गाँधी वाड्रा को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में इतनी बड़ी घटना हो गई परन्तु भाजपा का कोई नेता उक्त घटना पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता संजय पांडेय ने बताया कि हरदा के विधायक और कृषि मंत्री कमल पटेल प्रदेश के मुख्यमंत्री की सभा के लिए नेहरु स्टेडियम में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। जिससे की स्टेडियम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चे खिलाडियों और शहर के आम नागरिकजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर तो शासन द्वारा लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर 144 धारा लागु की जाती है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री की सभा के लिए भीड़ एकत्रित की जा रही है। भगवान भाजपा के समस्त नेताओं सहित मंत्री और मुख्यमंत्री को सदबुद्धि प्रदान करे एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमति प्रियंका गाँधी वाड्रा को शीघ्र रिहा किया जाये। इस हेतु जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 06 अक्टूबर 2021 बुधबार को दोपहर 12 से 2 बजे तक स्थानीय घंटाघर पर महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा के समक्ष मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर कार्यक्रम के पश्चात् जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना निंदनीय और दु:खद है। सत्ता के मद में आकर भाजपा के केन्द्रीय मंत्री के पुत्र ने जिस प्रकार स्वतंत्र भारत में अमानवीय घटना को सुनियोजित रूप से घटित की है। इस प्रकार तो अंग्रेजो के ज़माने में भी अत्याचार नहीं हुए हैं। अंग्रेज भारतीय किसानो को लाठी, बेंत ओर कोड़े से जरुर मारते थे लेकिन किसी अंग्रेज ने आज तक किसी भारतीय किसान को जीप के नीचे नहीं कुचला। भाजपा तो अंग्रेजो से भी ज्यादा दमनकारी हो चुकी है साथ ही कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गाँधी को भी रिहा करने की मांग जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री पटेल द्वारा की गयी। पूर्व विधायक डॉ.आर के दोगने ने कहा कि भाजपा नेताओं की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है। किसानो की हत्या से उन्हें थोडा सा भी फर्क नहीं पड़ता है। लखीमपुर खीरी में किसानो की हत्या मंत्री के पुत्र द्वारा की गयी है। एक ओर देश का किसान दु:खी है वही दूसरी ओर भाजपा के किसी भी बड़े से छोटे तक के नेता ने इस पर अफ़सोस और दुःख प्रकट नहीं किया है। हरदा में कृषि मंत्री द्वार मुख्यमंत्री की उपस्थति में लगभग 1 करोड़ 20 लाख रूपए से ज्यादा का वेबजह खर्चा किया जा रहा है। इतनी ही राशी अगर कोरोना में दिवंगत हुए परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती या हरदा जिले के विकास में खर्च की जाति तो बेहतर होता। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द व्यास, शंकर सोलंकी, विनोद पटेल, गोविन्द कोठारी, इकवाल अहमद, सुरेन्द्र सराफ, राहुल जायसवाल, अरुण तिवारी, शील उपाध्याय, राकेश सुरमा, धर्मेन्द्र चौहान, महेश राठौर, योगेश चौहान, राजू रिनवा, संजय अग्रवाल, कुं मंजीत सिंह, अजय राजपूत, धर्मेन्द्र शिंदे, सतीश राजपूत, मुजाहिद अली, शुभम सुरमा, मुकेश यादव, कृष्णा विश्नोई, रमेश सोनकर, संदीप सारण, सूरज पंवार, मदन गौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल थे।

Silent fast by District Congress Committee regarding Lakhimpur Kheri incident.

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *