बरेका के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश राय ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित।

बरेका के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश राय ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित।

कैंट वाराणसी से शशीकांत गुप्ता की रिपोर्ट।

वाराणसी। कोरोना योद्धा गौरव सम्मान के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री राजेश कुमार राय ने 8 अक्तूबर को कोरोना के खिलाफ जंग में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु कोरोना योद्धाओं को प्रशंसा पत्र प्रदान किया।

Principal Chief Electrical Engineer of Bareka honored Corona Warriors.

एक कार्यक्रम के दौरान प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के प्रेक्षागृह में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री राजेश कुमार राय ने अपने हाथों से बरेका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Principal Chief Electrical Engineer of Bareka honored Corona Warriors.

कार्यक्रम में मुख्य विद्युत इंजीनियर सर्विस एवं उत्पादन श्री एम.के. गुप्ता, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन एवं मार्केटिंग श्री नीरज जैन, मुख्य विद्युत इंजीनियर लोको श्री अनंत सदाशिव, मुख्य विद्युत इंजीनियर निरीक्षण श्री पी.पी. राजू , मुख्य यांत्रिक इंजीनियर क्यू.एम.एस. श्री प्रवीण कुमार, मुख्य विद्युत इंजीनियर योजना श्री रण विजय, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर लोको श्री अरुण शर्मा, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर अनुरक्षण श्री के.एम.सिंह, प्राचार्य प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र श्री रामजन्म चौबे, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री प्रकाश रत्न, वरिष्ठ गुणता आश्वासन प्रबंधक श्री एम.पी.सिंह, सहायक गुणता प्रबंधक श्री रवि कुमार गौड़, कार्य प्रबंधक श्री सुरेश सिंह एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Principal Chief Electrical Engineer of Bareka honored Corona Warriors.

विदित हो कि जब कोरोना की दूसरी लहर आयी थी तो बरेका के कोरोना योद्धा बिना प्रशासन के कहे ही अपनी तत्परता एवं सूझबूझ से कोरोना के खिलाफ जंग के दौरान अपनी उत्कृष्ट सेवायें दी जिससे कर्मचारियों के स्वास्थ्य के साथ रेल इंजन के उत्पादन को बनाये रखा गया।

Principal Chief Electrical Engineer of Bareka honored Corona Warriors.

उल्लेखनीय है कि कोविड संक्रमण के दौरान बरेका के उपर्यक्त टीम के सहयोग से संपूर्ण बरेका परिसर में कोरोना ग्रसित रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवार को सहायतार्थ आवश्यकतानुसार दवाई, दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गयी। संक्रमित कर्मचारियों और उनके परिजनों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए उनके घरों तक मेडिकल किट और राहत सामग्री के साथ ही बरेका कर्मचारियों की मदद से अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सामान्य बनाये रखा वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों और उनके परिजनों को कोरोना टेस्टिंग के लिए प्रेरित किया गया। बरेका कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को शत-प्रतिशत टीकाकरण के अतिरिक्त बरेका के आस-पास के गांवों के लोगों को आसानी और कुशलतापूर्वक टीकाकरण किया जा रहा है।

Principal Chief Electrical Engineer of Bareka honored Corona Warriors.

कैंट वाराणसी से शशीकांत गुप्ता की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *