कार सवार ने भीड़ को कुचला, जशपुर से दर्दनाक वीडियो आया सामने।

कार सवार ने भीड़ को कुचला, जशपुर से दर्दनाक वीडियो आया सामने।

घटना पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

छत्तीसगढ़ जशपुर से दीपक जायसवाल की रिपोर्ट।

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार ने ग्रामीणों को कुचल दिया जिसमें 15 से 16 ग्रामीणों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। जिसमें 1 से 2 लोगों की मौत की खबर है। पूरी घटना छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पथलगांव थाना क्षेत्र की है। जहाँ गुस्साए ग्रामीणों ने गुमला-कटनी नेशनल हाइवे में शव रखकर चक्काजाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया ये सभी लोग दुर्गा विसर्जन की रैली में शामिल थे। 15 किलोमीटर दूर वाहन को पकड़कर आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि कार में भारी मात्रा में गांजा रखा गया था। शहर में फिलहाल तनाव की स्थिति है। कलेक्टर और एसपी सहित आलाधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। पत्थलगांव के सभी आवागमन मार्ग को सील कर दिया गया है। लोगों का आरोप है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाली गाड़ी में गांजा भरा हुआ था।

Car rider crushed the crowd, painful video surfaced from Jashpur.

हालांकि पत्थलगांव के एसडीओपी ने कहा है कि दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के निवासी हैं और छत्तीसगढ़ मार्ग से होते हुए जा रहे थे। दोनों आरोपियों के विरुद्ध विधि अनुसार कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है। जशपुर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बबलू विश्वकर्मा पिता राधेश्याम विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी सिंगरौली और शिशुपाल साहू पिता रामजन्म साहू उम्र 26 वर्ष निवासी बरगवान थाना बरगवां जिला सिंगरौली का रहने वाला है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।

Car rider crushed the crowd, painful video surfaced from Jashpur.

छत्तीसगढ़ जशपुर से दीपक जायसवाल की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *