दिव्यांगजनों, भूतपूर्व सैनिकों के परिवारों के लिये प्रत्येक 15 दिन पर नि:शुल्क चिकित्सा कैंप लगाएगी सारिका होम्योपैथिक क्लिनिक।
जरूरतमंद गरीबों की सेवा के लिए चिकित्सा क्षेत्र को चुना: डॉक्टर सारिका राय
कैंट वाराणसी से शशीकांत गुप्ता की रिपोर्ट।
वाराणसी। वाराणसी जनपद के शिवपुर स्थित जगन्नाथपुरी कॉलोनी के सामने सारिका होम्योपैथिक क्लीनिक का उद्घाटन प्रख्यात गांधीवादी विचारक राम धीरज ने किया। इस अवसर पर सारिका होम्योपैथिक क्लीनिक की संचालक पंजाब के गुरु नानक देव होम्योपैथी कॉलेज की विद्यार्थी रही डॉक्टर सारिका राय द्वारा उद्घाटन के दिन गरीब जरूरतमंद परिवार के दर्जनों लोगों का नि:शुल्क चेकअप किया गया और उन्हें विभिन्न प्रकार की दवाइयां दी गई।
डॉक्टर सारिका राय ने कहा कि उन्होंने जनसेवा के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में कदम रखा है। वाराणसी के अंदर सारिका होम्योपैथिक क्लिनिक चिकित्सा क्षेत्र में मानवता के उच्च आदर्शों को स्थापित करने में अपना पूर्ण योगदान देगा। डॉ.सारिका राय ने बताया कि हमारे क्लीनिक द्वारा दिव्यांग जनों, भूतपूर्व सैनिकों और सैनिक परिवारों हेतु हर 15 दिन में नि:शुल्क चिकित्सा कैंप किया जाएगा। हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच कर उन्हें होम्योपैथी के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ देना होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मृत्युंजय राय, डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद राय, डाक्टर मुकुल प्रकाश, डाक्टर मनीष विश्वास, डॉक्टर संजीव मौर्या, रिटायर्ड पीसीएस शमसेर बहादुर सिंह, इंजीनियर अशोक सिंह, शिवा राय, शौर्य राय, गौतम राय, अर्पित गिरी, आदि लोग उपस्थित रहे।
कैंट वाराणसी से शशीकांत गुप्ता की रिपोर्ट।