माँ वैष्णवी दुर्गा उत्सव समिति ने कराया कन्या भोज, भक्तों में दिखा उत्साह।
एमपी शहडोल से सुनील मिश्रा की रिपोर्ट।
शहडोल। शहडोल में नवरात्र पर नवमी को कन्या पूजन, कन्या भोग का दिवस आयोजन होता है। माँ वैष्णवी दुर्गा उत्सव समिति स्टेडियम के पीछे पाण्डव नगर शहडोल में नवरात्रि के पर्व पर कन्या पूजन कर कन्याओं को भोजन कराया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ज्ञानी गुप्ता, संरक्षक लक्ष्मण गुप्ता, भगवानदास मित्तल, जवाहर नामदेव, मनोहर मिश्रा, खूबचंद अग्रवाल, शंकर लाल अग्रवाल, एच के अग्रवाल, संजय श्रीवास्तव, संजय मित्तल, अंकित अग्रवाल, सुरेन्द्र नामदेव, विनोद गुप्ता, राजेश सैनी, अखिलेश शर्मा, सुनील मिश्र, मोहित सरोज, ओम रैकवार, मुकेश मंडावी सहित समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। कन्या भोज के बाद सामूहिक रूप से भंडारे का आयोजन किया गया।विगत दो वर्षां से कोरोना महामारी के कारण दुर्गा प्रतिमा की स्थापना नहीं हो पा रही थी जिसके कारण श्रृद्धालुजन काफी हतोत्साहित थे। इस वर्ष महामारी का खतरा कम हुआ और दुर्गा पण्डालों में रौनक लौटी। श्रृद्धालुओं में भारी उत्साह एवं आस्था देखी गई। भण्डारे में कोविड 19 की गाईड लाइन का पूर्णतः पालन करते हुए आयोजन किया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि आज दशहरे के दिन हवन, पूजन के पश्चात् दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। चूंकि प्रशासन के निर्देश हैं कि सायं 6 बजे के पूर्व प्रतिमाओं का विसर्जन कराना सुनिश्चित किया जाए साथ ही जुलूस एवं झांकियों पर पाबंदी लगाई गई है।
एमपी शहडोल से सुनील मिश्रा की रिपोर्ट।