तिरंगा यात्रा में वाराणसी पहुँचे राज्यसभा सांसद को हिरासत में लिया गया।

तिरंगा यात्रा में वाराणसी पहुँचे राज्यसभा सांसद को हिरासत में लिया गया।

कैंट वाराणसी से शशीकांत गुप्ता की रिपोर्ट।

वाराणसी। वाराणसी में आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्व घोषित तिरंगा संकल्प यात्रा जोकि कचहरी स्थित अम्बेडकर पार्क से तेलियाबाग स्थित पटेल जी की प्रतिमा तक होना था इसे प्रशासन ने बल पूर्वक रोकने का प्रयास किया और यात्रा में सम्मिलित होने आ रहे राज्य सभा सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह और साथियों को गणेशपुर स्थित भेल के पास भारी पुलिस बल लगाकर बलपूर्वक हिरासत में ले लिया गया।

Rajya Sabha MP, who reached Varanasi in Tiranga Yatra, was detained.

कारण पूछने पर पुलिस अधिकारियों द्वारा कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया। लगभग पांच घंटे वहीं रहने के पश्चात प्रशासन के अनुरोध पर कि श्रीलंका का डेलिगेशन आया हुआ है और आगामी त्योहारों की वजह से सुरक्षा व्यवस्था की दिक्कत हैं, आदि के संदर्भ में संजय सिंह ने तिरंगा यात्रा को स्थगित करने की सूचना देते हुए कहा कि आगामी तिथि शीघ्र ही घोषित की जायेगी।

Rajya Sabha MP, who reached Varanasi in Tiranga Yatra, was detained.

इसके पूर्व आज सुबह 08 बजे सांसद संजय सिंह को भारी पुलिस बल को लगाकर गणेशपुर में हिरासत में लिये जाने पर संजय सिंह ने तिरंगा यात्रा को अनुमति न दिये जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आदित्यनाथ की सरकार में समर्थकों द्वारा हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार करने की तो छूट हैं, परंतु तिरंगा लेकर चलने की छूट नहीं हैं। भारत माता की जय बोलने की छूट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब जब सरकार तिरँगा यात्रा रोकेगी, तब-तब उससे ज्यादा ताकत से तिरंगा यात्रा करने का हमारा प्रयास होगा।

Rajya Sabha MP, who reached Varanasi in Tiranga Yatra, was detained.

उन्होंने प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं को दिये गये नोटिस में तिरंगा यात्रा को अवैध घोषित किये जाने के शब्दों पर ऐतराज जताते हुए आदित्यनाथ राज्य की आलोचना करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा अवैध कैसे हो सकती है।

Rajya Sabha MP, who reached Varanasi in Tiranga Yatra, was detained.

कैंट वाराणसी से शशीकांत गुप्ता की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *