टिमरनी पुलिस द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता मोटर साइकिल रैली का स्वागत।

टिमरनी पुलिस द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता मोटर साइकिल रैली का स्वागत।
         
एमपी टिमरनी से बृजेश रिछारिया की रिपोर्ट।

टिमरनी। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पुलिस मुख्यालय भोपाल से निरीक्षक श्री सलीम खान के नेतृत्व में रवाना 45 जवानों की एकता दिवस मोटर साइकिल रैली का आज दिनांक 23 अक्टूबर 2021 को हरदा रात्रि विश्राम उपरांत टिमरनी आगमन हुआ।

जिसमें व्यवस्थाओं के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान, एसडीओपी टिमरनी श्रीमति सोनम झरबड़े, एसडीओपी हरदा सुश्री हिमानी मिश्रा, एसडीओपी खिरकिया श्री राजेश सूल्या, रक्षित निरीक्षक रक्षित केंद्र हरदा श्री अनिल कवरेती, थाना प्रभारी हंडिया निरीक्षक श्री सीएस सरेयाम, थाना प्रभारी छीपाबड निरीक्षक श्री सुनील यादव, थाना प्रभारी रहटगांव उप निरीक्षक श्री मनोज उईके, यातायात थाना प्रभारी सुबेदार वर्षा गौर, सीताराम पटेल, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक उमेश ठाकुर सहित जिला पुलिस बल हरदा के अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

रैली के टिमरनी आगमन पर थाना प्रभारी टिमरनी उप पुलिस अधीक्षक रवि शर्मा, उप निरीक्षक श्री मदन पवार और थाना स्टाफ टिमरनी सहित नगर के प्रशासनिक अधिकारियों, टिमरनी की जनता, राजनैतिक संगठनों, स्कूल छात्र छात्राओं, संचालकों और पत्रकार बंधुओ द्वारा रैली का जनपद पंचायत, बस डिपो के सामने हरदा रोड, बस स्टैण्ड, नगर पालिका भवन के पास, थाना प्रांगण, सूर्या टावर, भैरो बाबा चौक, मस्जिद चौक, बारजा चौक, नालेज पब्लिक स्कूल, सोडलपुर आदि स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।

रैली शामिल सभी पुलिस जवानो द्वारा स्वागत पर आभार व्यक्त किया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टिमरनी की एकता की सराहना की गई। रैली बाद में बैतूल के लिए रवाना हुई।

एमपी टिमरनी से बृजेश रिछारिया की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *