जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संविधान के मूल कर्तव्यों की दी गई जानकारी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संविधान के मूल कर्तव्यों की दी गई जानकारी।

नीलकपूर घिवरे अग्निचक्र न्यूज बेमेतरा की रिपोर्ट।

बेमेतरा। बेमेतरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डालसा के पदेन अध्यक्ष जिला न्यायाधीश श्री जयदीप विजय निमोणकर के दिशा-निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की सचिव श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेवरी में छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के तहत लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, सायबर क्राईम एवं संविधान के मूलभूत कर्तव्य की रूचिकर जानकारी देकर उनके बीच प्रश्नोत्तरीय प्रतियोगिता आयोजित कर उन्हें प्रशिक्षित किया। प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मलिक ने मोबाईल, व्हाटसअप, फेसबुक के माध्यम से होने वाले अपराध, नाबालिग रहने के दौरान अपराधिक गतिविधियों में न रहकर अपने भविष्य की सुरक्षा करने और सायबर क्राईम के बारे में जानकारी दी। छत्तीसगढ़ राज्य में प्रचलित अंधविश्वास के संबंध में टोनही प्रताड़ना अधिनियम के बारे में जानकारी दी। छात्र-छात्राओं के दैनिक जीवन में उनके व्यक्तित्व विकास के लिये कानून की मूलभूत जानकारी होना आवश्यक होने के बारे में बताया। उपरांत छात्र-छात्राओं के मध्य प्रश्नोत्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरी के प्राचार्य श्री घृतहरे, शिक्षक-शिक्षिकागण के सहयोग से सचिव श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया। प्रतियोगिता में कुमारी दीपिका साहू, कुमारी गरिमा साहू द्वारा प्रथम नरेश कुमार एवं विनीत वर्मा द्वारा द्वितीय सोनू वर्मा, पायल वर्मा एवं चामेश्वरी वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

नीलकपूर घिवरे अग्निचक्र न्यूज बेमेतरा की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *