पंचायत आम निर्वाचन के लिये अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व।

पंचायत आम निर्वाचन के लिये अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व।

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। 29 अक्टूबर 2021 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय गुप्ता ने आगामी दिनों में आयोजित होने वाले पंचायत निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी दायित्व सौंपे। जारी आदेश अनुसार निर्वाचन के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने, आदर्श आचरण संहिता का पालन कराने और शिकायतों की मॉनीटरिंग संबंधी कार्य के लिये अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। निर्वाचन संबंधी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालन का दायित्व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा को सौंपा गया है। जारी आदेश अनुसार इवीएम मशीन संचालन संबंधी समस्त दायित्व कार्यपालन यंत्री आरईएस श्रीमती प्रियंका मेहरा को सौंपा गया है। निर्वाचन संबंधी मेन पावर मेनेजमेन्ट का दायित्व संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. सिंह को सौंपा गया है। निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण का प्रभारी अधिकारी प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज श्री विजय कुमार तिवारी को सौंपा गया है। चुनाव संबंधी सामग्री प्रबन्धन तथा सामग्री प्रदाय एवं वापसी की व्यवस्था का सम्पूर्ण दायित्व डिप्टी कलेक्टर सुश्री राजनंदिनी शर्मा को सौंपा गया है। इनके सहयोग के लिये सचिव कृषि उपज मण्डी श्री संजीव श्रीवास्तव को तैनात किया गया है।

निर्वाचन के दौरान रूट चार्ट एवं परिवहन प्रबन्धन का कार्य संबंधित क्षेत्र के एसडीएम और जिला परिवहन अधिकारी मिलकर करेंगे। निर्वाचन के दौरान मत पत्रों का प्रबन्धन का कार्य जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती हीरावती उईके को सौंपा गया है। मतगणना संबंधित समस्त व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के एसडीएम की रहेगी। कम्यूनिकेशन प्लान तथा डिस्ट्रीक्ट मेनेजमेन्ट प्लान का प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हरदा श्री ओ.पी. मुकाती को बनाया गया है। आईटी एवं आईईएमएस प्रबन्धन के प्रभारी जिला प्रबन्धक ई-गवर्नेन्स श्री अभिषेक बड़जात्या को बनाया गया है जबकि नोडल अधिकारी ईआरएमएस लोक सेवा जिला प्रबन्धक श्री नितिन वर्मा को बनाया गया है। सांख्यिकी डाटा मेनेजमेन्ट का प्रभारी जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री के.एल. उरिया को बनाया गया है। मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का दायित्व संबंधित क्षेत्र के एसडीएम का रहेगा। निर्वाचन के दौरान आने वाले प्रेक्षकों संबंधी व्यवस्था का दायित्व जिला आबकारी अधिकारी श्री माधोसिंह भयड़िया को सौंपा गया है। मतदान और मतगणना दलों के लिये ईवीएम का रेण्डमाईजेशन का दायित्व एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री शैलेष दूबे को सौंपा गया है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन तथा सुरक्षा संबंधी समस्त दायित्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार जैसानी को सौंपा गया है।

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *