एनएसयूआई ने मौलाना अबुल कलाम आजाद की मनाई जयंती।
एमपी हरदा से जयप्रकाश त्रिपाठी लालू की रिपोर्ट।
हरदा। आज हरदा एनएसयूआई द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन चौराहे पर हरदा पर देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनाई।
इस अवसर पर एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष मुजाहिद अली ने बताया कि महान स्वतंत्रता सेनानी, भारतरत्न और देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद जी को उनकी जयंती पर एनएसयूआई ने सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। आज़ादी की जंग में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने अतुलनीय योगदान दिया था साथ ही आज़ादी के बाद सबकी शिक्षा हेतु सक्रिय प्रयास किया। देश के उत्थान में उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा। इस अवसर पर आदिल अली, श्यामलाल गंगवाल, रोहित जोशी, संतोष, शाहिद खान, मंजूर, रयान हुसैन, राकेश, शब्बीर आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एमपी हरदा से जयप्रकाश त्रिपाठी लालू की रिपोर्ट।