गुड सेमेरिटन-अच्छा मददगार योजना- ना पहचान, ना पूछताछ, घायल की मदद करें तत्काल सरकार देगी 5000 रूपये का पुरस्कार।
एमपी हरदा से जयप्रकाश त्रिपाठी लालू की रिपोर्ट।
हरदा। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा शुरू की गई “गुड सेमेरिटन योजना” के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला अप्रेजल कमेटी के गठन हेतु जिला कलेक्टर एवं संबंधित विभागों को पत्राचार करने के साथ ही आगे की कवायद शुरू कर दी गई है।
क्या है गुड सेमेरिटन योजना?
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को गोल्डन आवर में अस्पताल या ट्रामा केयर सेंटर पहुंचा कर उनकी जिंदगी बचाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 5000 रूपये नगद प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित करने की योजना।
यह है योजना का उद्देश्य?
मोटरयान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की गोल्डन आवर में जान बचाने के लिए अस्पताल/ ट्रामा केयर सेंटर ले जाने वाले आमजन को प्रोत्साहन एवं प्रेरणा देने हेतु यह योजना लाई गई है।
कौन होगा पुरस्कार का पात्र?
कोई भी व्यक्ति जो मोटरयान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर अर्थात एक घंटे के भीतर अस्पताल या ट्रामा केयर सेंटर तत्परता से पहुंचा कर उसकी जान बचाता है तो ऐसे सभी व्यक्ति इस अवार्ड के लिए पात्र होंगे।
जिला अप्रेजल कमिटी में कौन-कौन होगा?
कमेटी जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित की जाएगी जिसमें पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारी सदस्य होंगे।
क्या होंगे जिला अप्रेजल कमेटी के कार्य?
गुड सेमेरिटन अवार्ड प्रदाय करने हेतु निर्णय जिला अप्रेजल कमेटी द्वारा लिया जाएगा। इस हेतु निर्धारित प्रारूप में गुड सेमेरिटन के प्रकरण जिला अप्रेजल कमेटी को परीक्षण हेतु जिला पुलिस बल के माध्यम से भेजे जाएंगे।
अन्य विवरण- यह योजना 15 अक्टूबर 2021 से लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत यदि एक गुड सेमेरिटन नेक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सीधा अस्पताल या ट्रामा केयर सेंटर ले जाकर उसकी जान बचाता है तो उस व्यक्ति के बारे में डॉक्टर द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचित किया जाएगा।पुलिस द्वारा गुड सेमेरिटन का नाम, पूर्ण पता, घटना का विवरण इत्यादि एक अधिकृत लेटर पैड पर निर्धारित प्रारूप में लेकर एक प्रति गुड सेमेरिटन को दी जाएगी और एक प्रति जिला अप्रेजल कमेटी को भेजी जाएगी साथ ही जिला अप्रेजल कमेटी द्वारा अवार्ड प्रदान किए जाने हेतु निर्णय लिया जावेगा यदि एक दुर्घटना में एक से अधिक गुड सेमेरिटन नेक व्यक्ति हैं तो, हर एक को 5000 रूपये नगद प्रोत्साहन राशि तथा प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे साथ ही एक गुड सेमेरिटन को वर्ष में अधिकतम 5 प्रकरणों में ही अवार्ड दिया जा सकेगा।
:यातायात पुलिस हरदा की अपील: योजना के विषय में अधिक से अधिक लोगों को बताएं जिससे अधिक से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हो सकें।
एमपी हरदा से जयप्रकाश त्रिपाठी लालू की रिपोर्ट।