स्वास्थ्य मेले का लाभ लेने उमड़ी भीड़ विकासखंड स्तरीय मेले का हुआ आयोजन।
एमपी टिमरनी से बृजेश रिछारिया की रिपोर्ट।
टिमरनी। विकासखंड टिमरनी में आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन श्रीमती गायत्री गोयल पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष टिमरनी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ शषिप्रभा ठाकुर संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाऐं भोपाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर जैसानी, वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ अतुल गोविंद भुस्कुट्टे उपस्थित थे। खंड स्तरीय मेले में कुल 854 मरीजों का पंजीयन किया गया। जिसमें 243 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। 42 लोगों की मलेरिया की जांच की गई। 94 लोगों का ब्लड टेस्ट किया गया। 40 गर्भवती महिलाओं को आयरन सक्रोज दिया गया। 40 लोगों का नेत्र परिक्षण किया गया। 129 लोगों की ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की गई। 82 लोगों को होम्योपेथिक पद्धति से उपचार दिया गया। 72 आयुष्मान कार्ड बनाये गये तथा 111 लोगों की हेल्थ आईडी बनाई गई।
डॉ शषिप्रभा ठाकुर द्वारा मेले में 247 गर्भवती माताओं का जांच परीक्षण रेवा सन्गिनी नर्मदा यात्रा दल प्रमुख, संयुक संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ शशी ठाकुर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मन्जूषा कुलकर्णी, डॉ पुष्पा देशमुख और डॉ अंशीता गुर्जर ने की। स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ अवसर पर डॉ शशी ठाकुर ने गर्भ संस्कार पर विस्तृत जानकारी देते हुए ध्यान, योग, आहार-विहार और भजन पूजन से होने वाले लाभ के बारे में बताया। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अतुल भुस्कुटे, नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गायत्री गोयल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर जैसानी, वनवासी कल्याण परिषद के प्रवीण ढोलके, लक्ष्मीनारायण बामने उपस्थित रहे।
मेले में आए हितग्राहियों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के साथ नि:शुल्क आयुष्मान भारत कार्ड और हेल्थ आईडी बनाने का कार्य भी किया गया। आयुष विभाग, खाद्यान्न विभाग ने भी अपनी सेवाएं दी। खण्ड स्तरीय मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भोपाल से आए डॉ शैलेष साकल्ले और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर जैसानी ने किया।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ एम के चौरे ने बताया की शिविर में आए सभी हितग्राहियों के लिये भोजन की व्यवस्था भी की गई। शिविर में विकासखण्ड के सभी गांवों से गर्भवती महिलाओं को परिवहन कर लाया गया और जांच परीक्षण का उपचार परामर्श प्रदान किया गया।मेले में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ मनीष शर्मा, डॉ राजेश सतीजा, डॉ कपिल पटेल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे के चौरे, जिला क्षय अधिकारी डॉ सुभाष जैन, डॉ कमलेश गौड़ आदि उपस्थित रहे और सेवाएं प्रदान की।
एमपी टिमरनी से बृजेश रिछारिया की रिपोर्ट।