अपने साथी की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित करेगा मोबाईल रिटेलर।
हरदा से राजकमल धार्मिक की रिपोर्ट।
हरदा। सुरेश रामानी अध्यक्ष आल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन हरदा ने प्रेस नोट में बताया कि ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (रजि) द्वारा अपने साथी स्वर्गीय मनिंदर सिंह सलूजा सोनू भाई खिरकिया की स्मृति में देश में आयी त्रासदी को ध्यान में रखते हुए पीड़ित मानवता की सेवा का संकल्प लेकर दिनांक 24 अप्रैल 2022 दिन रविवार को गुरुद्वारा परिसर खिरकिया में समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान शिविर का कार्यक्रम किया जा रहा है। सभी रक्तदाताओं और आल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन ज़िला हरदा के सभी साथियों से सुरेश रामानी ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति के लिए अनुरोध किया है। मोबाईल फोन नंबर: 9826590803

हरदा से राजकमल धार्मिक की रिपोर्ट।