जल जीवन मिशन के लिए खोदी गई सड़कों की तुरंत मरम्मत कराएं।

जल जीवन मिशन के लिए खोदी गई सड़कों की तुरंत मरम्मत कराएं।

कृषि मंत्री कमल कमल पटेल ने अधिकारियों को दिए निर्देश।

सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत जिन ग्राम पंचायतों में पेयजल योजनाएं निर्मित की जा रही हैं वहां पेयजल पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़कों की तत्काल मरम्मत कराएं। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया सहित विभिन्न अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कृषि मंत्री कमल पटेल ने बैठक में कहा कि आगामी 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन हरदा में आयोजित होगा। इस सम्मेलन की तिथि का गांव गांव में तथा शहरी क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि गरीब परिवारों की अधिक से अधिक कन्याओं का विवाह शासकीय खर्चे पर हो सके।

Agriculture Minister Kamal Kamal Patel gave instructions to the officers.

कृषि मंत्री कमल पटेल ने सभी एसडीएम तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करें। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि विवाह सम्मेलन से पूर्व सभी समाजों के अध्यक्ष और सचिवों से चर्चा कर विवाह सम्मेलन की तिथि और आयोजन के बारे में उन्हें बताएं ताकि अधिक से अधिक कन्याओं का विवाह इस सम्मेलन में हो सके। कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि 13 दिसंबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन भी होगा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर ही पंचायत सचिव उनका अधिग्रहण करें। आधी अधूरी योजनाओं का अधिग्रहण न करें। कृषि मंत्री कमल पटेल ने उपस्थित जिला पंचायत सदस्यों से कहा कि वे भी अपने भ्रमण के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत संचालित निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देखें तथा गुणवत्ता खराब पाए जाने पर अधिकारियों से उसकी शिकायत करें ताकि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में सुधार हो सके।

Agriculture Minister Kamal Kamal Patel gave instructions to the officers.

सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *