ठाणे भिवंडी। लॉकडाउन और रमजान के महीने में पानी के संकट से जूझ रहे हैं नागरिक।
ठाणे भिवंडी से मुस्तक़ीम खान की रिपोर्ट।
पीने के पानी के लिए लोगों को मजबूरन निकलना पड़ रहा है घर से।
भिवंडी। लॉकडाउन के समय के साथ-साथ रमजान के महीने में जलापूर्ति कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मनपा वार्ड क्रमांक दो और 4 में पानी का गहरा संकट व्याप्त हो गया है।
स्थानीय कांग्रेस नगर सेविका ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर शीघ्र ही जल संकट दूर किए जाने की मांग की है।
मनपा प्रभाग क्रमांक 4 ब की नगर सेविका शबनम महबूब रहमान अंसारी ने भिवंडी मनपा आयुक्त को लिखित ज्ञापन देकर बताया है कि वार्ड क्रमांक 2 और 4 के अंतर्गत बाला कंपाउंड, पटेल नगर, मुस्ताक कंपाउंड, सैयद कंपाउंड, अंसार मोहल्ला, बागे फिरदोस, असलम नगर सहित आसपास के क्षेत्र में विगत तीन-चार महीने से जलापूर्ति कम दबाव से की जा रही है। जिसके कारण क्षेत्र में जल संकट पैदा हो गया है।
पानी भरने के लिए लाकडाउन के समय में नागरिकों को पानी भरने के लिए घर से निकल कर बाहर दूर तक जाना पड़ रहा है।
जिसके कारण कोरोना वायरस बीमारी का संकट फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता।
गर्मी और रमजान के महीने में नागरिकों को पानी के संकट को झेलने की मजबूरी उठाना पड़ रहा है।
नगर सेविका शबनम अंसारी ने मनपा आयुक्त को बताया है कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी अस्पताल के नजदीक स्थित मुख्य पानी की टँकी पूरी तरह से भरी नहीं जा रही है।
जिसके कारण जलापूर्ति बेहद कम दबाव में हो रही है।
इस संदर्भ में वहां के वाटर सप्लाई कर्मचारियों को अनेक बार शिकायत की गई, लेकिन वह ध्यान नहीं देते। जिससे पानी का संकट व्याप्त है।
नगरसेविका अंसारी ने मनपा आयुक्त से अनुरोध किया है कि स्व इंदिरा गांधी अस्पताल के पास स्थित पानी की टंकी को पूरी क्षमता से भर कर पानी सप्लाई शुरू किया जाए तो यह संकट अविलंब दूर हो सकता है।
नगर सेविका ने मांग की है कि मनपा आयुक्त स्वतः इस समस्या पर ध्यान देकर नागरिकों को इस भीषण गर्मी, लाक डाउन तथा रमजान के महीने में पानी की समस्या से शीघ्र निजात दिलाएं।