ठाणे भिवंडी। बरसात से पूर्व नाला सफाई करने की मांग।
भिवंडी से मुस्तक़ीम खान की रिपोर्ट।
भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका प्रभाग समिति क्रमांक 1 की सभापति नमरा औरंगजेब अंसारी और वार्ड क्रमांक 4 (ब) कि नगरसेविका शबनम महबूब अंसारी ने मनपा महापौर और मनपा आयुक्त को लिखित पत्र भेजकर मनपा वार्ड क्रमांक 4 और वार्ड क्रमांक 2 के अंतर्गत आने वाले सभी नालों को आगामी मानसून की बरसात से पहले साफ सफाई कराने की मांग की है।
भिवंडी महानगरपालिका प्रभाग समिति क्रमांक 1 की सभापति और कांग्रेस की नगरसेविका नमरा औरंगजेब अंसारी ने मनपा महापौर प्रतिभा विलास पाटील और मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर को लिखित पत्र देकर मांग की है कि आगामी बरसात से पहले वार्ड क्रमांक 2 में स्थित खंडू पाड़ा रोड से लेकर आरिफ गार्डन तक नाला की सफाई कराई जाए।
ज्ञापन में सभापति अंसारी ने बताया है कि बरसात के समय में नाले का गंदा पानी आसिफ कंपाउंड, असलम नगर, पटेल नगर में रहने वाले लोगों के घरों में चला जाता है। जिससे नागरिकों को कई बार काफी परेशानी और नुकसान उठाना पड़ता है।
यदि इस बार भी बरसात से पहले नाले की सफाई ठीक तरह से नहीं की गई तो नागरिकों को काफी परेशानी और नुकसान उठाना पड़ सकता है। जिसकी पूरी जिम्मेदारी मनपा प्रशासन की होगी।
इसी तरह प्रभाग क्रमांक 4 की नगरसेविका शबनम महबूब (बबलू) अंसारी ने महापौर और मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर बताया है कि वार्ड क्रमांक 4 के अंतर्गत अंसार मोहल्ला, पतरा की चाल के बीच नाला तथा आम पाड़ा के बड़े नाले में जमा कचरे की साफ सफाई बरसात से पहले करना आवश्यक है।
बरसात के समय इस नाले के आसपास रहने वाले लोगों के घरों में बरसात का गंदा पानी घुस जाता है।
जिससे नागरिकों को काफी कष्ट नुकसान उठाना पड़ता है, और परेशानी होती है।
इसलिए आगामी मानसून की बरसात से पहले नाले की सफाई किए जाने का तुरंत आदेश दिया जाए।