10 महीने बाद भी नहीं हुआ कास्ट का भुगतान।
रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।
रहटगांव- तहसील क्षेत्र सहित जिले के अन्य ग्रामों के किसानों के यहां लगे सागौन के वृक्ष जो पूर्व में कटे थे उनके 10 महीने बीत जाने के बाद भी राशि खातों मे नहीं आई है,वहीं कृषकों द्वारा पूर्व में मुख्य वन संरक्षक होशंगाबाद, उत्पादन मंडल हरदा प्रभारी मंत्री भोपाल सहित अन्य जगह अपनी राशि के लिए आवेदन कर चुके हैं लेकिन आज भी उन किसानों के खातों में सागौन की कटाई का पैसा नहीं आया हैं,जानकारी के मुताबिक लोकवानिकी योजना एवं धारा 240,241 के तहत बर्ष 2019 मे भूमि स्वामियों के खेतों पर लगे निजी सागौन के पेड शासन की स्वीकृति उपरांत काटे गए थे जिसके उपरांत किसानों द्वारा काटे गए कास्ट भंडार टिमरनी परिवहन कर वनमंडल (उत्पादन)हरदा द्धारा काष्ट की भुगतान प्रक्रिया पूर्ण कराकर भुगतान हेतु प्रकरण भोपाल भोपाल भी पहुंच चुका है मगर अभी तक भुगतान नहीं हुआ है इसी के चलते किसानों द्वारा 8 जनवरी 2020 को कायदा में लगे शिविर आपकी सरकार आपके द्वार में हुए मे भी आवेदन किया गया था लेकिन शासन के पास बजट नहीं होने कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है और किसानों ने बताया कि भू स्वामियों ने बैंकों व अन्य कर्ज भी लिए हैं जिससे उन्हें आर्थिक तंगी से गुजर गुजरना पड़ रहा है ।जानकारी के मुताबिक गाढ़ा मोड़ खुर्द के किसान ऋषि कुमार ,दुर्गा प्रसाद एवं जूनापानी के राकेश कुमार जिनवानी के रामू एवं नयागांव के रामचंद्र और रंवाग के मांगीलाल, जगदीश एवं टेमागांव के भगवती बाई, खात्मा खेड़ा की शीला बाई,गोंदागांव खुर्द जया एवं नजरपुरा के अमरदास सहित भू स्वामियों की राशि अटकी हुई है उन्होंने मांग की है कि राशि का भुगतान जल्द किया जाए।