नाराज शराब व्यापारीयों ने अपने अपने दुकानों को बंद करने का लिया निर्णय।

नाराज शराब व्यापारीयों ने अपने अपने दुकानों को बंद करने का लिया निर्णय।

वाराणसी से संतोष कुमार सिँह की रिपोर्ट।

वाराणसी से जहाँ एक ओर सरकार ने अपनी तिजोरी को भरने के लिए कोरोना जैसी महामारी में शराब की दुकानों को खोलने का आदेश दिया था।

जिसको मानते हुए 4 मई से सारी शराब दुकानें खोल दिया गया लेकिन सरकार द्वारा रखी गए शर्तो में हो रही अनियमितता से परेशान होकर वाराणसी इकाई के शराब व्यापारीयों का समूह शनिवार को आबकारी डिप्टी आयुक्त से मिलकर एक ज्ञापन दिया जिसमें साफ साफ शब्दों में लिखा है कि कल से पूरे वाराणसी की दुकानों को पूर्ण रूप से अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया जायेगा।

इन शराब व्यापारियों की मुख्य रूप से मांग थी कि जो सरकार द्वारा कहा गया था कि पुराने सारे स्टॉक को 10 मई तक बेच दिया जाये नहीं तो 11 मई को डिस्ट्रॉय कर दिया जायेगा।

उसमें नया स्टॉक के बारे में कुछ नहीं लिखा था फिर भी अब नए स्टॉक को 11 को डिस्ट्रॉय करने की बात को लेकर व्यापारी वर्ग काफ़ी आक्रोशित नजर आये।

लॉकडाउन में बिक्री 20 परसेंट पर हो गया है और पूरा स्टॉक बचा हुआ है ऐसे में भारी मात्रा में नुकसान हो जायेगा।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर