महाराणा प्रताप जी की जयंती क्षत्रिय समाज के स्वजातीय बन्धुओं ने घर में ही मनाई गई।
मुंगेली से ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।
मुंगेली। मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना जीवन अर्पण करने वाले अदम्य साहसी योद्धा महाराणा प्रताप जी की 480 वीं जन्म जयंती मनाई गई।
देश में लॉकडाउन को देखते हुए केंद्र सरकार, राज्य सरकार के नियमों का पालन करते हुए राजपूत क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ प्रांत पंजीयन 3738 ने इस बार शौर्य रैली तथा आम सभा को स्थगित करते हुए घर में ही महाराणा प्रताप जी की जन्म जयंती मनाने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से निर्णय लिया।
इसी तारतम्य में समाज सेवक एवं भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी अरविन्द सिंह राजपूत ने अपने निज निवास में सपरिवार माँ भवानी एवं महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर वीर योद्धा का जन्मदिन मनाया।
महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर तखतपुर मुंगेली परिक्षेत्र, कवर्धा परिक्षेत्र, कोपेडबरी थान खमरिया परिक्षेत्र, नवागढ़ परिक्षेत्र सहित सभी चारों क्षेत्रों के स्वजाति बिरादरों ने घर में ही जयंती मनाई।
चौक चौराह में स्थापित महाराणा प्रताप जी की मूर्ति को साफ सफाई कर समाज के 4-5 सदस्य ने पहुंचकर माल्यर्पण किया तथा रात्रि में अपने अपने घर में दीप प्रज्जवलित किया।
फोन के माध्यम से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह जी की जन्म जयंती की बधाई एक-दूजे को दी गई।