बिजली का तार खिंचाई हुए हो गया छः महिना लेकिन अभी तक नहीं लगा ट्रांसफार्मर।

बिजली का तार खिंचाई हुए हो गया छः महिना लेकिन अभी तक नहीं लगा ट्रांसफार्मर।

सूरजपुर से पप्पू जायसवाल की रिपोर्ट।

बाँस, बल्ली में लोकल तार खिंचाई करके जला रहे हैं बिजली। घटना घट जाने के बाद आखिर कौन होगा जिम्मेदार।

ठेकेदारों को कार्य करवाने की समय सीमा रहती है या नहीं ठेकेदार दे रहे नहीं ध्यान।

सूरजपुर जिले के चांदनी क्षेत्र बिहारपुर के ग्राम पंचायत अवंतिकापुर गौटिया पारा में विद्युत विभाग के द्वारा विद्युतीकरण का कार्य ठेकेदारों के द्वारा आज से लगभग छः महिना पूर्व में ही बिजली का पोल खंभा गढ़ा हुआ है। विद्युत पोल में बिजली का तार भी खिंचाई का कार्य भी लगभग पुरा हो चुका है परन्तु तार के खिंचवा देने से ग्रामीणजनों को बिजली प्रदान नहीं हो सकती है।

ग्रामीणों ने बिजली के लिए छः महीने तक का इंतजार कर ही चुके हैं अभी और कितने दिन तक इंतजार करना पड़ेगा। ये आगे का वक्त ही बताएगा। जब क्षेत्र के किसान अपनी खेती बाड़ी में अस्त व्यस्त थे तो उस समय ठेकेदार के द्वारा किसानों के मकई अरहर तथा साँवा एवं अन्य खेती में ठेकेदार के मजदूरों के द्वारा किसानों की खेती बाड़ी को रौंदवाकर बिजली के पोल को खडा़ करवाया गया तथा बिजली के तार को खिंचवाया गया। उस समय किसान यह समझ कर कुछ नहीं बोले कि चलिए ठीक है नुकसान हो जाए लेकिन बिजली से प्रकाशित तो हो जाएगा लेकिन उन सभी गौटिया पारा के ग्रामीण किसानों के मुँह पर पानी फिर गया तथा उन सभी का सपना अधुरा रह गया। गर्मी के महीने में गाँव के सभी गाय और बछड़े भैंस तथा बकरी सभी प्रकार के जीव जन्तु अधिकतर समय बाहर में ही रहते हैं। गांव के अधिकांश जगहों में बाँस के बल्ली में लटका कर बिजली का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे खुला समय में घुम रहे गाय बकरीयों तथा अन्य जीवों के ऊपर खतरा मंडरा रहा है कभी भी घटना घटने की संभावना है। थोड़ा सी भी आँधी और तूफान चलने पर ही बाँस की बल्ली टूट जाती है।

आखिरकार इसका कौन जिम्मेदार होगा। इस पारा में दो ट्रांसफार्मर लगाने का पोल खंभा गढ़ा हुआ है जिसे इस गौटिया पारा के लोगों ने छत्तीसगढ़ शासन के संबंधित विद्युत विभाग के अधिकारीयों का ध्यान आकर्षित करवाने तथा तत्काल ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए मांग किया है।

विद्युत विभाग के अधिकारी अभिषेक लकडा़ से जब फोन के माध्यम से बात हुआ तो उन्होंने बताया कि मैं अभी इस क्षेत्र में नया प्रभार लिया हूँ। मुझे अच्छा से पता नहीं है। छः महिना से ट्रांसफार्मर नहीं लगने की जब शिकायत आ रही है तो हम अपने से उच्च अधिकारियों से बात करके जल्द इस समस्या का समाधान करूंगा।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर