“जीवन के रंग मां के संग। मां , आई , मम्मा, किसी नाम से पुकार लो।

जीवन के रंग मां के संग। मां , आई , मम्मा, किसी नाम से पुकार लो।

मां और ममता अनमोल होती है। आओ इस शीतल छाया में फिर से बचपन गुजार लो।

वाराणसी से संतोष कुमार सिँह की रिपोर्ट।

वाराणसी। मां वैष्णो महिला सेवा संस्थान के द्वारा मदर्स डे के उपलक्ष में एक चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई और बच्चो को जूनियर्स और सीनियर्स की श्रेणी में रखकर अवसर दिया गया कि वो अपनी मां के लिए अपने मीठे बाल सुलभ भावो को चित्रों के द्वारा प्रकट करे।

इन नन्हे मुन्ने बच्चो ने अपनी खूबसूरत अभिव्यक्ति से संस्था के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ ही प्रतियोगिता के लिए मनोनीत किए गए हमारे अपने अपने क्षेत्रों में महारथी जजों को भी अचंभित कर निर्णय लेने में उनके लिए मुश्किल खड़ी कर दी। आज की प्रतियोगिता के बहुमुखी प्रतिभा के धनी माननीय जजों के नाम चित्रकार आदरणीया विनीता मिधा जी और आदरणीया कविता जी रहीं।

सभी बच्चों ने बहुत ही सुंदर प्रदर्शन कर अपनी मां को अपना प्यार और सम्मान प्रकट किया।सभी को संस्था की तरफ से बहुत बहुत बधाई।

संस्था के प्रमुख राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती रश्मि अग्रवाल जी और संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री कृष्णा पांडे जी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उनके उज्जवल जीवन की मंगकामनाएं की

आज की प्रतियोगिता में सीनियर्स ग्रुप में विजेता प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है।
१- दिव्यांशी जायसवाल क्लास ८
२- इशिता त्रिपाठी। ” १२
३- आकांक्षा यादव। ” ८
४- रक्षित परासरामका। ” ८
५- प्रेरणा भट्टाचार्य। ” १०

जूनियर श्रेणी में विजेता नन्हे कलाकारों के नाम इस प्रकार है।
१- अर्जुन भट्टाचार्य क्लास ४
२- नैतिक क्लास ४
३- नमन परस्रामका क्लास ४, सिद्धि अग्रवाल क्लास ४, और प्रत्युष चक्रवर्ती क्लास UKG

आज की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इन नन्हे कलाकारों को संस्था बहुत बहुत बधाई देती है और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर