मिली भगत से चल रहा खुलेआम अवैध उत्खनन, प्रशाशन मौन।
उदयपुरा से पर्वत सिंह राजपूत की रिपोर्ट।
उदयपुरा से 14 किलोमीटर की दूरी पर केतोघान नर्मदा नदी के किनारे खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर है।
प्रशाशन ने भले ही अभी इस पर रोक लगा दी हो लेकिन खुलेआम हो रहे रेत के अवैध उत्खनन से सन्देह की सुइयाँ प्रशासन से मिलीभगत का इशारा करती हैं। जबकि नगर के मुख्य बोरास रोड चौराहे पर यातायात प्रभारी के साथ दो नगर सैनिकों की ड्यूटी लगाई गई है। इस तरह से खुलकर हो रहे अवैध परिवहन में लगे पुलिसकर्मियों की लापरवाही कहें या राजनैतिक दबाव। यदि ये ईमानदारी से अपना काम करते भी हैं तो कोई न कोई राजनेता का दबाव का डर इनको घेरे रहता है।
दो ट्राली पुलिस थाने में खड़ी करवाई गई।
कोरेना में जहां लॉकडाउन चल रहा है वहीं रेत का अवैध व्यापार करने वालों को न तो प्रशासन का कोई डर है न ही महामारी का।
विचारणीय तथ्य यह है चारों ओर उदयपुरा की चेक पोस्ट है। फिर भी रेत भरी ट्रालियों को यातायात पुलिस रोकने का कोई प्रयास नहीं करता। हालांकि थाना प्रभारी की सतर्कता से दो रेत से भरी ट्रालियां को पकड़ा गया। उनके वाहनों के दस्तावेज और खनिज विभाग की अनुमति की जांच की जा रही है।