सप्तर्षियों के बल पर भाजपा बनाएगी अपनी रणनीति।
छपरा से सैयद शकील हैदर की रिपोर्ट।
भारतीय जनता पार्टी छपरा जिला की आज एक बैठक जूम ऐप के माध्यम से जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता, संचालन में हुई।
जिसमें प्रदेश सह संगठन महामंत्री शिवनारायण मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में जिला के शक्ति केंद्र एवं सप्त ऋषि के गठन पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि जिन जिन मंडलों में सप्त ऋषि एवं शक्ति केंद्र का गठन नहीं हुआ है अविलंब मंडल अध्यक्ष इसका गठन कर जिला अध्यक्ष को दें।
जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा इस बार मन की बात सप्त ऋषियों के साथ होगी। जिन जिन मंडलों में कार्य अधूरा है, वह मंडल अध्यक्ष जल्द से जल्द अपने कार्य को पूरा करें। सप्त ऋषि का गठन जल्द से जल्द पूरा करें क्योंकि तारीख 31मई को प्रधानमंत्री की मन की बात उन सब सप्त ऋषियों के साथ ही करनी है। जिन जिन मंडलों में मोर्चा एवं मंच का गठन हो चुका है। वह स्थानीय स्तर पर इन मंच मोर्चा का घोषणा करें और जिनका नहीं बना है वह जल्द से जल्द इसको बनाकर जिले को उपलब्ध कराएं।
इस बैठक में जिले के सभी मंडल अध्यक्ष एवं पार्टी के सारे पदाधिकारी गण जुम ऐप के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। प्रदेश संगठन सह महामंत्री से संगठन पर चर्चा हुई इस बैठक में जिला के उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, राजेश ओझा, डॉ प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह तारा देवी, जिला महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल कुमार सिंह जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपर राय, लक्ष्मी ठाकुर, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनु सिंह, आईटी सेल के जिला संयोजक कुमार भार्गव, निशांत राज, नितिन इत्यादि इस जुम ऐप के माध्यम से इस बैठक में जुड़े।
ये जानकारी विवेक कुमार सिंह
जिला प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण बिहार द्वारा दी गई।