सिवनी मालवा। थाना प्रभारी का 12 महीने में 5 बार तबादला। हाईकोर्ट ने उनके तबादले पर लगाई रोक।

सिवनी मालवा। थाना प्रभारी का 12 महीने में 5 बार तबादला।

हाईकोर्ट ने उनके तबादले पर लगाई रोक।

सिवनी मालवा से अजय सिंह ठाकुर की रिपॉर्ट।

थाना प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर ने जबलपुर हाईकोर्ट में अपने लगातार हो रहे तबादलों के खिलाफ याचिका लगाई थी। शंकर सिंह ठाकुर का आरोप है कि बीते 12 महीनों में उनके 5 तबादले हो चुके हैं, जिसकी वजह से उन्हें ज्यादा मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है।

राज्य में लगातार हो रहे तबादलों के बीच मध्यप्रदेश पुलिस के एक थानेदार ने जबलपुर हाईकोर्ट का रुख किया था।

दरअसल, होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा थाना प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर ने जबलपुर हाईकोर्ट में अपने लगातार हो रहे तबादलों के खिलाफ याचिका लगाई थी।

न्यायालय ने शंकर सिंह ठाकुर के तबादले पर रोक लगाते हुए माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश डब्ल्यूपी नंबर.7368/2020 दिनांक: 5/5/2020 के माध्यम से स्टे आदेश कर उन्हें यथावत सिवनी मालवा रहने का आदेश जारी किया है।

विगत दिनों सिवनी मालवा थाना प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर को होशंगाबाद रक्षित केंद्र भेजा गया था परंतु अस्वस्थ होने के कारण उन्होंने ज्वाइन नहीं किया था और वह मेडिकल पर चले गए थे।

रक्षित केंद्र से संजय चौकसे को बतौर थाना प्रभारी सिवनी मालवा का प्रभार दिया गया था। अब देखना ये है की पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद के द्वारा न्यायालय के आदेश का पालन कब तक कराया जाता है। अब थाना प्रभारी संजय चौकसे को कहां पदस्थ किया जाता है।

थाना प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर ने कहा कि शुरुआत में उन्हें परेशानी नहीं हुई, क्योंकि नई सरकार बनने में तबादले होना आम बात है। लेकिन जब एक के बाद एक कई तबादले होते रहे तो उन्हें अपने ही विभाग के खिलाफ जाकर कोर्ट की शरण लेनी पड़ी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर