थाना नागदा अंतर्गत तहसीलदार और थानेदार ने लोगों के ख़िलाफ़ प्रकरण दर्ज किये।

थाना नागदा अंतर्गत तहसीलदार और थानेदार ने लोगों के ख़िलाफ़ प्रकरण दर्ज किये।

नागदा से संजय शर्मा की रिपोर्ट।

थाना नागदा क्षेत्र में बाईपास तिराहा, राजस्थानी ढाबा, मारुति गार्डन, खाचरोद नाका की तरफ से लगातार बिना अनुमति के सब्जी बेचने, खरीदने के संबंध में तथा लॉकडाउन उल्लंघन करने बाबत शिकायत आने पर तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा तथा थाना प्रभारी नागदा द्वारा प्रातः 5:00 बजे से लगातार भ्रमण किया जा रहा है। पूर्व में ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र से सब्जी खरीदने और बेचने वालों को लगातार दो-तीन दिन बार अनाउंस करके साथ रूबरू होकर समझाइश दी गई परंतु कुछ लोगों द्वारा समझाइश को नजरअंदाज करते हुए कलेक्टर उज्जैन के आदेश का उल्लंघन बार-बार करते पाए जाने पर उनके विरुद्ध धारा 188, 270 आईपीसी के तहत आज पुन: अपराध पंजीबद्ध किया गया है, जिनके नाम निम्न हैं:-
1. सुंदर लाल पिता हीरालाल
निवासी खमरिया
2. ओम प्रकाश माली निवासी
शहीद भगत सिंह स्कूल के
पास नागदा
3. सज्जन सिंह पिता बालाराम
सिंह कुशवाह निवासी
खमरिया
4. अर्जुन पिता रतनलाल
निवासी बछोड़ा
5. भरत पिता रामलाल निवासी
रूपेटा
6. रोहित पिता तेजराम
निवासी राजीव कॉलोनी
नागदा
7. खुशहाल सिंह पिता गोकुल
सिंह निवासी मकला
8. कुशाल सिंह पिता ईश्वर
सिंह निवासी कुंडला
9. श्याम लाल पिता भगवान
सिंह निवासी बेड़ा वन
10. राजू पिता रामलाल
निवासी किल्कीपुरा नागदा।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर