सोशल डिस्टेंसिग के साथ लगी दुकानें, प्रशासन ने व्यवस्था ने नाम पर वसूले 300 रुपये।
गाडरवारा से इमरान खान की खबर।
यूं तो कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर को अपनी चपेट में ले चुका है तो वहीं दूसरी ओर कोरोना की आड़ में प्रशासन भी गरीव लोगों से अवैध पैसे वसूलने में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ रहा है।
यही नजारा आज नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील के रुद्र मैदान में लगे सब्जी बाजार में देखने को मिला। जहां एक ओर प्रशासन सब्जी बेचने वाले गरीब लोगों की व्यवस्था करने में असफल रहा और दूसरी ओर व्यवस्था के नाम पर 10 रुपये की जगह 300 रुपये, 100 रुपये वसूले गए। 300 रुपये की रशीद नगरपालिका गाडरवारा के द्वारा काटी गई। सब्जी बेचने वालों का कहना है कि 400 रूपये की उनके पास सब्जी थी और बिकी 100 , 200 की ही ओर नगरपालिका गाडरवारा ने उनसे पहले ही 300 रुपये वसूल लिए।
जब इस बात का नगर के समाजसेवियों को पता चला तो समाजसेवी रविशेखर जायसवाल , शैलेंद्र जैन , बंटी कटहल, प्रियंक जैन दिनेश गुर्जर , बड्डा कुर्मी और अन्य साथियों द्वारा ₹100 अपनी जेब से वापिस किए गए एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा उन्होंने इस कार्य की घोर निंदा करते हुए दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की। सब्जी दुकानदारों को अपने पास से 100 रुपये दिए गए।